Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

फीफा विश्व कप : 12 साल बाद नॉक आउट का टिकट कटाना चाहेगा स्वीडन (प्रीव्यू)

Published

on

Loading

कजान (रूस), 26 जून (आईएएनएस)| मेक्सिको के खिलाफ खेले जाने वाले फीफा विश्व कप के अंतिम ग्रुप मैच को जीतकर स्वीडन का लक्ष्य 12 साल बाद फुटबाल के इस महाकुंभ के नॉक आउट दौर में प्रवेश हासिल करना होगा। विश्व कप पिछले दो संस्करणों में गायब रही स्वीडन की टीम ने इस साल अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंतिम-16 दौर में प्रवेश की उम्मीदों को बरकरार रखा है।

स्वीडन ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपने पहले मैच में 1-0 से जीत हासिल की थी, वहीं जर्मनी से उसे दूसरे ग्रुप मैच में 2-1 से हार मिली थी। ऐसे में वह ग्रुप स्तर पर तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

स्वीडन के साथ जर्मनी के भी तीन अंक हैं, लेकिन वह दूसरे स्थान पर है। जर्मनी को पहले मैच में मेक्सिको ने 1-0 से हराया था, वहीं दूसरे मैच में उसने स्वीडन पर 2-1 से जीत हासिल की थी।

ऐसे में देखा जाए, तो स्वीडन और जर्मनी एक ही नाव पर सवार हैं। ऐसे में दोनों टीमों के मैचों के परिणामों को देखा जाएगा। इस पर भी अगर अपने अंतिम ग्रुप मैचों के बाद दोनों टीमें अंकों और गोल अंतर के आधार पर बराबर रहती हैं, तो जर्मनी और स्वीडन के बीच खेले गए मैच की विजेता टीम अंतिम-16 दौर में कदम रख लेगी।

इस परिणाम को अगर देखा गया, तो स्वीडन पूरी कोशिश के बावजूद विश्व कप से बाहर हो जाएगी। इसलिए, उसे मेक्सिको के खिलाफ न केवल मैच में अधिक से अधिक गोल कर जीत हासिल करनी है, बल्कि मेक्सिको को एक भी गोल करने का मौका नहीं देना। ताकि गोल अंतर के कारण उसकी उम्मीदों पर पानी न फिरे।

स्वीडन का डिफेंस दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेले गए मैच में अच्छा था और मौजूदा विजेता जर्मनी को दूसरे ग्रुप मैच में उसने अच्छी टक्कर दी थी।

तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में नॉक आउट दौर में पहले ही प्रवेश कर चुकी मेक्सिको के खिलाफ जीत के लिए उसे अपने डिफेंस और अटैक दोनों को मजबूत कर मैदान पर उतरना होगा। यह मैच उसके लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि मेक्सिको अपनी एक भी मैच नहीं हारी है और इससे साफ जाहिर होता है कि उसके डिफेंस को तोड़ना आसान नहीं है।

मेक्सिको की कोशिश इस मैच में स्वीडन को हराकर ग्रुप स्तर पर नौ अंकों के साथ शीर्ष पर बने रहने की होगी। वह भले ही अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर चुकी हो, लेकिन स्वीडन के खिलाफ मैच में किसी तरह की लापरवाही नहीं करेगी।

टीमें

मेक्सिको :

गोलकीपर : जोस कोरोना, अल्फ्रेडो तलावेरा, ग्वीलमेरो ओचोआ

डिफेंडर : हुगो अयाला, कार्लोस साल्सेडो, राफेल माक्र्वेज, हेक्टर मोरेनो, हेक्टर हरेरा, एडसन अल्वारेज

मिडफील्डर : एरिक ग्वीटीरेज, जोनाथन डोस सांतोस, मिगुएल लायुन, गियोवानी डोस सांतोस, जेसस कोरोना, आंद्रेस ग्वारडाडो, जेवियर एक्वीनो, जेसस गेलाडरे

फारवर्ड : मार्को फाबियान, राउल जिमेनेज, कार्लोस वेला, जेवियर हर्नादेज, ओरिबे पेराल्टा और हिर्विग लोजानो

स्वीडन :

गोलकीपर : रोबिन ओल्सन, कोर्ल जोहान जॉनसन, क्रिस्टोफर नोर्डेल्ट

डिफेंडर : मिकाएल लुस्टिग, विक्टर लिंटेलोफ, आंद्रेस ग्रांक्वैस्ट, मार्टिन ओल्सोन, लुडविग ऑगिस्टनसन, फिलिप हेलांडर, एमिल क्राफ्थ, पोंटस जानसन

मिडफील्डर : सेबेस्टियन लार्सन, एल्बिन एकडल, एमिल फोर्सबर्ग, गुस्ताव स्वेनसन, ऑस्कर हिल्जेमार्क, विक्टर क्लासेन, मार्कस रोहदेन, जिमी दुरमाज

फारवर्ड : मार्कस बर्ग, जॉन ग्वीडेटी, ओला तोइवोनेन और किएसे थेलिन।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending