Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

गुप्टिल की डबल सेंचुरी, न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के सामने रखा 394 रनों का लक्ष्य

Published

on

Martin guptill-double-century

Loading

वेलिंग्टन। मार्टिन गुप्टिल (नाबाद 237) के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को वेस्टपैक स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप-2015 के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में वेस्टइंडीज के सामने 394 रनों का लक्ष्य रखा है। कैरेबियाई टीम कभी भी 300 रनों के लक्ष्य को नहीं छू पाई है। कीवी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला और विश्व कप में दूसरा तथा एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में छठा दोहरा शतक लगाने वाले गुप्टिल की महान पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 393 रन बनाए।

गुप्टिल ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दौरान 163 गेंदों का सामना कर 24 चौके और 11 छक्के लगाए। वह दोहरा शतक लगाने वाले पहले कीवी और विश्व के पांचवें बल्लेबाज हैं। गुप्टिल से पहले भारत के रोहित शर्मा (264, 209), सचिन तेंदुलकर (200 नाबाद) , वीरेद्र सहवाग (219) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (215) ने एकदिवसीय क्रिकेट में इस मील के पत्थर को छुआ है। गुप्टिल ने इस तरह एकदिवसीय क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली। गेल विश्व कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इसी विश्व कप में 215 रनों की पारी खेली थी लेकिन गुप्टिल ने उसे भी पीछे छोड़ दिया। वह विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत योग बनाने वाले बल्लेबाज बने गए हैं।

गुप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली। इससे पहले उनका सर्वोच्च योग 189 रन था और अब वही अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए आगे निकल गए हैं। गुप्टिल ने अपनी इस पारी के दौरान एक और रिकार्ड कायम किया। उन्होंने विश्व कप के नॉकआउट दौर में अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली । इससे पहले यह रिकार्ड आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (149) के नाम था।

गुप्टिल ने 111 गेंदों पर शतक पूरा किया और फिर अगले 52 गेंदों पर 137 न ठोक दिए। इस सफर में गुप्टिल का साथ केन विलियमसन (33), रॉस टेलर (42), ग्रांट इलियट (27) और कोरी एंडरसन (15) ने दिया। गुप्टिल ने कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (12) के साथ पहले विकेट के लिए 27, विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 62, रॉस टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 143, कोरी एंडरसन के साथ चौथे विकेट के लिए 46, इलियट के साथ पांचवें विकेट के लिए 55, ल्यूक रोंची (9) के साथ छठे विकेट के लिए 32 और डेनियल विटोरी (नाबाद 8) के साथ सातवें विकेट के लिए 28 रन जोड़े।

वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने सात ओवर में 71 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि आंद्रे रसेल को 10 ओवर में 96 रनों पर दो सफलता मिली।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली,एक प्लेयर एक मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending