खेल-कूद
बल्लेबाजों में संगकारा, गेंदबाजों में बाउल्ट नंबर वन
मेलबर्न। न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टपैक स्टेडियम में वेस्टइंडीज की 143 रनों से हार के साथ ही आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल चरण का समापन हो गया। मौजूदा चैम्पियन भारत सहित सह-मेजबान न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट के अंतिम-4 में पहुंचने में कामयाब रहे जबकि पूर्व चैम्पियन रह चुकीं श्रीलंका, पाकिस्तान, और वेस्टइंडीज की टीमों के अलावा इस बार क्वार्टर फाइनल तक पहली बार पहुंचने वाली बांग्लादेश की टीम को हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है लेकिन श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा (541 रन) अभी भी बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। संगकारा ने इस विश्व कप में लगातार चार पारियों में चार शतक बनाने का रिकार्ड कायम किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 237 रनों पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल शनिवार को इस सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए। उनके नाम इस टूर्नामेंट में कुल 498 रन हैं। दूसरी ओर दोनों सह-मेजबानों आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के बीच वरीयता सूची का खेल भी जारी है। क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बाउल्ट एकबार फिर गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए।
सेमीफाइनल चरण के बाद आइए नजर डालते हैं टूर्नामेंट में शीर्ष पर चल रहे बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर-
शीर्ष बल्लेबाज
1. कुमार संगकारा (श्रीलंका) : 541 रन
2. मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) : 498 रन
3. ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे) : 433 रन
4. डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) : 417 रन
5. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) : 395 रन
6. शिखर धवन (भारत) : 367 रन
7. मोहम्मद महमुदुल्ला (बांग्लादेश) : 365 रन
8. मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान) : 350 रन
9. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) : 340 रन
10. सीन विलियम्स (जिम्बाब्वे) : 339 रन
भारत के विराट कोहली 304 रन बनाकर 13वें स्थान पर, जबकि रोहित शर्मा (296 रन) 18वें और सुरेश रैना (277 रन) 20वें स्थान पर हैं।
शीर्ष गेंदबाज :
1. ट्रेंट बाउल्ट (न्यूजीलैंड) : 19 विकेट
2. मिशेल स्टार्क (आस्ट्रेलिया) : 18 विकेट
3. मोहम्मद समी (भारत) : 17 विकेट
4. जेरोम टेलर (वेस्टइंडीज) : 17 विकेट
5. वहाब रियाज (पाकिस्तान) : 16 विकेट
6. डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) : 15 विकेट
7. इमरान ताहिर (द. अफ्रीका) : 15 विकेट
8. टिम साउदी (न्यूजीलैंड) : 15 विकेट
9. जोश डावे (स्कॉटलैंड) : 15 विकेट
10. मोर्ने मोर्कल (द. अफ्रीका) : 14 विकेट
भारत के उमेश यादव (14 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (12 विकेट) क्रमश: 11वें और 12वें पायदान पर हैं।
खेल-कूद
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। टीम इंडिया ने पर्थ में 16 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले भारत ने साल 2008 में कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हालांकि यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन और विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में केेल राहुल ने भी 77 रनों की अहम पारी खेली। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमट गई थी पर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का कमबैक करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को घुटनों पर ला दिया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल का कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रनो का टारगेट मिला। लेकिन चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया।
-
लाइफ स्टाइल1 hour ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार