मुख्य समाचार
फॉर्मूला-1 : हेमिल्टन अगले दो सीजन तक मर्सिडीज में बने रहेंगे
लंदन, 19 जुलाई (आईएएनएस)| मौजूदा विश्व चैम्पियन लुइस हेमिल्टन कम से कम अगले दो सीजन के लिए मर्सिडीज टीम में बने रहेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 33 साल के ब्रिटिश ड्राइवर हेमिल्टन ने जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज के साथ 2020 तक बने रहने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किया है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस करार के तहत अब उन्हें हर साल कम से कम तीन करोड़ पाउंड दिया जाएगा।
हेमिल्टन ने इस करार के बाद कहा, यह नया करार मात्र एक औपचारिकता है क्योंकि मैंने इसके लिए मर्सिडीज बॉस के साथ चर्चा की थी। लेकिन अब करार होना अच्छा है ताकि व्यवसाय सामान्य रूप से आगे बढ़ता रहे। मैं काफी समय से मर्सिडीज रेसिंग परिवार का हिस्सा रहा हूं और पहले कभी इतना खुश नहीं हुआ था जितना कि अब हूं।
वर्ष 2014 में टर्बो हाइब्रिड इंजन के आने के बाद से फॉर्मूला-1 में मर्सिडीज का दबदबा रहा है। मर्सिडीज ने उसके बाद से लगातार चार बार ड्राइवर और टीम चैम्पियनशिप खिताब जीते हैं।
इन चार खिताबों में से हेमिल्टन ने अकेले ही तीन खिताब जीते हैं जबकि चौथा खिताब उन्होंने अपने पूर्व टीम साथी निको रोसबर्ग के साथ जीता था। रोसबर्ग ने 2016 में चैम्पियन बनने के बाद संन्यास ले लिया था।
हेमिल्टन ने पिछले महीने ही फ्रेंच ग्रां प्री का खिताब अपने किया था।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल4 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार