Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पुणे में खुला सैंडविक कोरोमैंट का नया सेंटर

Published

on

Loading

पुणे, 19 जुलाई (आईएएनएस)| सैंडविक कोरोमैंट इंडिया ने गुरुवार को अपने नए ग्लोबल मीटिंग प्लेस का शुभारंभ किया। इस नए सेंटर का उद्घाटन उत्पादकता, अनुप्रयोग, मशीनीकरण और उत्पादन में अनुसंधान के लिए किया गया है। यह सेंटर 18,000 वर्गफीट के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह सैंडविक कोरोमैंट पोर्टफोलियो के मौजूदा छह ऐसे सेंटर्स में से एक है। इसकी स्थापना मे 27 करोड़ रुपए खर्च हुआ है। इसके अन्य सेंटर्स चीन में लैंगफैंग, यूएसए में शॉमबर्ग, मेक्सिको में क्वेरेटारो, फेयर लॉन यूएसए और स्वीडन में सैंडविकेन हैं।

सैंडविक कोरोमैंट इंडिया के अध्यक्ष झेवियर गुएरा ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ग्राहकों को अत्याधुनिक समाधानों एवं विशेषज्ञता उपलब्ध कराने के हमारे प्रयास में हमारे पास पुणे में एक विश्व-स्तरीय सैंडविक कोरोमैंट सेंटेरिन है। यह फैसिलिटी उन सभी के लिए भी बेहतरीन सर्विस होगी, जिनकी दिलचस्पी उत्पादकता हासिल करने, अत्याधुनिक अनुसंधान और ग्लोबल मैन्युफैक्च रिंग के भविष्य में है।

पुणे स्थित सैंडविक कोरोमैंट सेंटर भारत में उत्पादन उद्योग में प्रतिस्पर्धा एवं नवाचार में वैश्विक अग्रणी के रूप में कंपनी की स्थिति को सुढ़ करेगा। यह फैसिलिटी एक मीटिंग स्थल है, जहां पर आगंतुक एक आधुनिक एवं प्रेरणाप्रद माहौल में परस्पर संवाद तथा सह-परिचालन कर सकते हैं। इससे फिजिकल एवं डिजिटल सहयोग को सक्षम बनाया जायेगा।

इनोवेशन कॉन्क्लेव 2018 के लिए, यह अनुमानित है कि पुणे में सैंडविक कोरोमैंट सेंटर द्वारा समूचे भारत में 2000 आगंतुकों को आकर्षित किया जाएगा। आगंतुकों को नवीनतम तकनीक, उत्पादों, इंजीनियरिंग प्रतिस्पर्धा एवं अनुकूलित समाधानों तक पहुंच प्राप्त होगी। वे दुनिया में अन्य फैसिलिटीज से जुड़ भी सकते हैं और साथ ही सैंडविक कोरोमैंट द्वारा प्रशिक्षित 30,000 से अधिक लोगों के हर साल जुड़ने से वे विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों में भाग भी ले सकते हैं।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नया सैंडविक कोरोमैंट सेंटर डिजिटल लाइव मशीनिंग (डीएलएम) से सुसज्जित है। यह एक तकनीकी मंच है, जोकि दूर-दराज के क्षेत्रों तक लाइव मशीनिंग डेमोंस्ट्रेशन्स (क्लाउड के जरिये) को स्ट्रीम करता है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending