Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मप्र में स्व-रोजगार मेला 4 अगस्त को

Published

on

Loading

भोपाल, 1 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में जिलास्तर पर चार अगस्त को स्व-रोजगार सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष और मंत्रिपरिषद के सदस्य होंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ़ सीतासरण शर्मा होशंगाबाद में आयोजित सम्मेलन में शामिल होंगे। आधिकारिक तौर पर बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, युवाओं को स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के मकसद से ये सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार के मंत्रियों के लिए जिले भी आवंटित कर दिए गए हैं।

बयान के अनुसार, मंत्री जंयत मलैया को दमोह, गोपाल भार्गव को सागर, गौरीशंकर शेजवार को रायसेन, डॉ़ नरोत्तम मिश्र को दतिया, कुसुम महदेले को पन्ना, कुंवर विजय शाह को खंडवा, गौरीशंकर बिसेन को बालाघाट, रूस्तम सिंह को मुरैना, ओमप्रकाश धुर्वे को डिण्डौरी, उमाशंकर गुप्ता को भोपाल, अर्चना चिटनिस को बुरहानपुर, यशोधराराजे सिंधिया को शिवपुरी, पारस जैन को उज्जैन, राजेन्द्र शुक्ल को रीवा, अंतर सिंह आर्य को बड़वानी, रामपाल सिंह को सीहोर, माया सिंह को श्योपुर, भूपेंद्र सिंह को टीकमगढ़ और जयभान सिंह पवैया को ग्वालियर जिला आवंटित किए गए हैं।

इसी तरह राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह को अशोकनगर, दीपक जोशी को शाजापुर, लालसिंह आर्य को भिंड, शरद जैन को जबलपुर, सुरेंद्र पटवा को देवास, हर्ष सिंह को सतना, संजय पाठक को कटनी, ललिता यादव को छतरपुर, विश्वास सारंग को झाबुआ, सूर्यप्रकाश मीणा को विदिशा, बालकृष्ण पाटीदार को खरगोन और जालम सिंह पटेल को नरसिंहपुर जिला आवंटित किए गए हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending