Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

110 फीट गहरे बोरवेल में फंसी है तीन साल की मासूम, पहुंची NDRF

Published

on

Loading

बिहार के मुंगेर जिले में करीब 24 घंटे से 110 फीट गहरे बोरवेल में गिरी साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची सना को बचाने के लिए हर कवायद की जा रही है। बच्ची बोरवेल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। सेना और एनडीआरएफ की टीम लगी है। बोरवेल के समांतर 40 फीट गड्ढा किया गया है। गड्ढा से सुरंग बनाकर बच्ची को निकाला जाएगा। बच्ची का नाम सना बताया जा रहा है।

यह घटना मुंगेर के मुर्गीयचक मोहल्ले की है। यहां 3 बजे अचानक भगदड़ मच गई। लोगों के पैर उस बोरवेल की तरफ मुड़ गए, जिसमें तीन साल की सना खेलते-खेलते गिर गई थी। बोरवेल के अंदर पाइप के जरिये ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। कल से ही पूरा शहर उसकी जिंदगी के लिए दुआ कर रहा है।

इससे पहले एसडीआरएफ की टीम ने जिला प्रशसन के सहयोग से सारे ऑपरेशन को अपने हाथों में ले लिया था। रेस्क्यू के लिए मौके पर एल शेप में गड्ढा खोदा जा रहा है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर संजीत ने बताया कि अभी 32 फीट गड्ढा खोदा जा चुका है, जबकि करीब 12 फीट और गड्ढा करना बाकी है। वहीं बोरवेल में गिरी बच्ची सना की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मां लगातार बच्ची को बाहर से आवाज दे रही है।

डीआईजी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि टीम ने 40 फी गड्ढा खोद लिया। प्रशासन बच्ची को बचाने के लिए तेजी से काम कर रहा है। डीएम आनंद शर्मा ने कहा, अभी बच्ची की हालत ठीक है और उसे निकालने की पूरी कोशिश जारी है। हमें उम्मीद है कि उस बचाने में हम जरूर कामयाब होंगे। वह बोल भी रही है। सीसीटीवी के जरिये उस पर नजर रखी जा रही है। काम जारी है। उम्‍मीद है कि तीन घंटे के भीतर बचाव दल बच्‍ची तक पहुंच सकता है।

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending