Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

RRC Recruitment 2018 : रेलवे में निकली बंपर वेकैंसी, मिलेगी मोटी सैलरी

Published

on

Loading

RRC Recruitment 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे, पटना में  भूतपूर्व सैंनिकों को नौकरी पाने का सुनहरा मौका दिया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे 1489 गेटमैन पदों की लिए भर्ती निकाली है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने नोटिफेशन जारी किया है।

इच्छुक लोग 26 अगस्त 2018 तक दोनों (ऑफलाइन और ऑनलाइन) तरह से आवेदन कर सकते है। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इन पदों के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया योग्यता और आयु सीमा के लिए नीचे दी गई जानकारी अवश्य पढ़ें।

RRC Recruitment 2018 के पदों की संख्या –

विभाग – ईस्ट सेंट्रल रेलवे, पटना

पद का नाम –  गेटमैन

कुल पदों की संख्या – 1489 पद

RRC Recruitment 2018 के लिए कहां कितने पद –

समस्तीपुर मण्डल – 975 पद

मुगलसराय मण्डल – 200 पद

दानापुर मण्डल – 174 पद

सोनपुर मण्डल – 90 पद

धनबाद मण्डल – 50 पद

वेतन – 23,500 रुपए प्रति महीना।

RRC Recruitment 2018 के लिए योग्यता – 

शैक्षणिक योग्यता – अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्था या स्कूल से 10वीं पास होना चाहिए।

नियुक्ति प्रक्रिया – अभ्यर्थियों का चयन सैन्य सेना में नौकरी के अनुसार किया जाएगा।

आयु – अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 64 साल हो।

राष्ट्रीयता – इंडियन

नियुक्ति स्थान – बिहार

RRC Recruitment 2018 के लिए आवेदन इस तरह से करें –

योग्य अभ्यार्थी RRC Recruitment 2018 के लिए वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पता – ईस्ट सेंट्रल रेलवे, पोलसन कॉम्पलेक्स, दीघाघाट पटना- 800011

ऑफलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आवेदन पत्र और जरुरी दस्तावेजों को दिए हुए पते पर भेजें।

महत्वपूर्ण तारीख – 

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 26 अगस्त 2018

लिंक – 

अधिसूचना लिंक के लिए – यहां क्लिक करें।

आवेदन पत्र लिंक के लिए – यहां क्लिक करें।

नोट – इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

Image Copyright : Google

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending