Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ऊषा ने लांच किया बैटरी-पावर्ड स्प्रेमैक्स

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)| भारत की एक प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी ऊषा इंटरनेशनल ने बैटरी पावर्ड स्प्रेयर्स-ऊषा स्प्रेमैक्स के लांच के साथ अपने एग्रीकल्चरल स्पेयर्स पोर्टफोलियो का विस्तार करने की घोषणा की है। पावरफुल मेटेंनेस-फ्री, सील्ड रिचार्जेबल बैटरी से युक्त से स्प्रेयर्स कम से कम 6 घंटों का बैकअप टाइम देते हैं, जोकि इस सेगमेंट में 30 प्रतिशत अधिक है। ऊषा स्प्रेमैक्स को भारतीय किसानों के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर डिजाइन किया गया है, जो अपने कृषि पैदावार और नगदी फसलों की उपज को बढ़ाने के लिए कीटनाशकों एवं उर्वरकों का बेहतर तरीके से छिड़काव करना चाहते हैं।

ऊषा स्प्रेमैक्स द्वारा सर्वश्रेष्ठ उत्पाद परफॉर्मेंस और एग्रोनोमिक डिजाइन की पेशकश की जाती है। स्प्रेयर्स से छिड़काव का समय कम करने और स्प्रे करने के खर्च को घटाने में भी मदद मिलती है। इसमें 12वी/12एएच बैटरी दी गई है और इसका वजन 3.4 किलो है। हाइप्रेशर डायफ्राम पम्प 3.6 लीटर प्रति मिनट डिस्चार्ज को सपोर्ट करता है और हॉरिजोंटली 29 फीट तक छिड़काव करता है। इससे बेहतर फसल सुरक्षा और कृषि पैदावार प्राप्त होती है। इस लो मेंटेनेंस वाले स्प्रेयर की पेशकश छह महीने की वारंटी के साथ की गई है। वारंटी के दायरे में इसकी बैटरी भी शामिल है।

यह तांबे के पेंचों के साथ स्टेनलेस-स्टील लैंस से सुसज्जित है, जो इसे अधिक टिकाऊ बनाता है। साथ ही इसमें थ्री-स्टेज फिल्टरेशन की सुविधा है, जो नोजल को जाम होने से बचाता है और इस तरह नोजल लाइफ बढ़ाता है। यह स्प्रेयर हाइ इम्पैक्ट रेजिस्टेंट पोली प्रोपीलिन टैंक के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा, स्प्रेयर की पेशकश कुशन पैड्स के साथ एक चैड़े बेल्ट में की गई है, जिससे इसका इस्तेमाल करने के दौरान कंधे नहीं दुखते हैं। यह ऊषा के 100: क्वालिटी और मेड इन इंडिया आश्वासन द्वारा समर्थित है।

लांच के अवसर पर ऊषा इंटरनेशनल लिमिटेड में पीपीडी-इंजन डिवीजन के वाइस प्रेसिडेंट सैयद अंजुम नबी ने कहा, कीटनाशकों की बढ़ती कीमतों और मजदूरों के अभाव के कारण बैटरी से चलने वाले स्प्रेयर्स का बाजार बढ़ रहा है। इसके साथ ही सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में किसानों को उपलब्ध हो रही सब्सिडी एवं ट्रेनिंग से भी इसे बढ़ावा मिल रहा है। हर साल 12-15 प्रतिशत प्रतिवर्ष के अनुमानित सीएजीआर के साथ मैकेनाइज्ड स्प्रेयर्स इंडस्ट्री द्वारा एक सुढ़ वृद्धि सामथ्र्य की पेशकश की जा रही है।

उन्होंने कहा, ऊषा में हमने स्प्रेमैक्स के साथ हमारे स्प्रेयर्स पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। ये स्प्रेयर्स इनपुट लागत और शारीरिक थकान को कम करते हुये दमदार परफॉर्मेंस का वादा करते हैं। ऊषा की योजना किसानों को सक्रिय रूप से संलग्न करने की है और इसके द्वारा ग्राहकों को शिक्षित करने वाली पहलें शुरू की जा,ंगी। इनमें प्रमुख बाजारों में डेमो कैम्पेन्स और किसान गोष्ठी या चैपाल शामिल हैं और इनका उद्देश्य इसकी पहुंच का दायरा बढ़ाना है। हम भारत में प्रमुख बाजारों में हमारे नेटवर्क का विस्तार भी कर रहे हैं।

ऊषा स्प्रेयर्स दो से चार एकड़ के छोटे खेतों के लिण् उपयुक्त हैं। ये कतार वाली फसलों और सब्जियों के लिये सबसे अच्छी तरह से काम करते हैं। ऊषा स्प्रेयर्स दो मॉडलों-स्प्रेमैक्स बी12 और स्प्रेमैक्स बी14 में उपलब्ध है। दोनों मॉडलों की पेशकश ग्लो लाइट्स वाले डायल टाइप वोल्टेज इंडिकेटर के साथ की गई है, जो बैटरी चार्जिग लेवल को आसानी से पहचानने में मदद करते हैं। इसके अलावा, दमदार इस्तेमाल के लिये मैटेलिक नॉब के साथ प्रेशर रेगुलेटर इसकी सुरक्षा को बढ़ाता है और लीकेज की समस्या को दूर करता है।

ऊषा स्प्रेमैक्स आपके लिए 3920 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending