अन्तर्राष्ट्रीय
इमरान खान के डॉग्स को लेकर फिर चर्चा, लेखिका तसलीमा नसरीन ने उठाए सवाल
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने निशाना साधा है। एक बार फिर से इमरान खान अपने पालतू डॉग्स के कारण निशाने पर आए हैं। लेखिका तसलीमा नसरीन ने इमरान पर डॉग्स को लेकर निशाना साधा है और उनकी कड़ी आलोचना की है। आपको बता दें, इससे पहले भी उनके इन डॉग्स के कारण उन्हें आलोचनाएं सुननी पड़ी हैं।
Islamist Imran Khan has 5 pet dogs, Sheru, Sherni, Motu, Pidu and Maximus. Doesn’t he know dogs are haram in Islam? Dogs are considered impure, angels won’t enter your home if you have a dog. https://t.co/EloLtWSwNJ pic.twitter.com/UaPN9j8Eo5
— taslima nasreen (@taslimanasreen) 28 August 2018
तस्लीमा नसरीन ने इमरान के डॉग्स को लेकर ट्वीट किया है – इमरान के पास पांच डॉग्स हैं। इनके नाम शेरू, शेरनी, मोटू, पिदू, और मैक्सिमस हैं। क्या इमरान को पता नहीं है कि डॉग्स कुत्ते इस्लाम में ‘हराम’ माने गए हैं। इस्लाम में इन्हें अपवित्र माना जाता है। कहा जाता है कि अगर आपके घर में डॉग्स हैं तो फरिश्ते आपके घर में नहीं घुसते…।’
दरअसल, इमरान खान पर तसलीमा नसरीन का ये हमला यूं ही नहीं है। कहा जा रहा है कि इमरान खान की सरकार ने हाल में कुछ फैसले किए हैं। इसमें एक फैसला कुरान से जुड़ा है। तसलीमा ने इस पर भी ट्वीट करते हुए कहा, पाकिस्तान में कक्षा 1 से 12वीं तक कुरान को एक अनिवार्य विषय के रूप में कर दिया गया है।
Islamist Imran Khan has made Quran compulsory subject in all Pakistani govt & private schools from 1st to 12th classes.This is a bad law but one positive thing can happen, students can become atheists after reading this ancient Arabic book which is an anti-women fairy tale.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) 28 August 2018
तसलीमा ने इस पर भी ट्वीट में लिखा कि- पाकिस्तान में कक्षा 1 से 12वीं तक कुरान को एक अनिवार्य विषय के रूप में कर दिया गया है। उनके इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने यह जानकारी देने के लिए कुछ लोगों ने तसलीमा नसरीन की प्रशंसा की, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें भला बुरा कहा।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल1 day ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक