Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘स्त्री’ पर फिल्मी सितारों की प्रतिक्रिया

Published

on

Loading

मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)| मुंबई में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई सितारे उपस्थित हुए और उन्होंने फिल्म पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। फिल्म की स्क्रीनिंग में वाणी कपूर, श्रद्धा कपूर की मां और भाई सिद्धांत कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरे, राजकुमार राव, हंसल मेहता, विक्की कौशल, तापसी पन्नू, राजकुमार हिरानी, नेहा शर्मा, साकिब सलीम, गुरमीत चौधरी के साथ देबिना, अली फजल, निधि अग्रवाल, यामी गौतम, कबीर खान, मिनी माथुर, विजय कृष्णा आचार्य जैसे सितारे पहुंचे।

फिल्म के बारे में कृति सैनन ने कहा, स्त्री देखी। डर और कॉमेडी का शानदार मिश्रण! अमर कौशिक, मेडडॉक फिल्म्स, बर्थडे बॉय राजकुमार राव हमेशा की तरह शानदार। त्रिपाठी पकंज सर उत्कृष्ट, अपार शक्ति के साथ सभी ने मुझे हैरान किया। श्रद्धा कपूर बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

तापसी पन्नू ने कहा, हिंदी फिल्म में डरावनी कॉमेडी देखना बहुत अच्छा है। स्त्री, समर कौशिक, डिनो, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपार शक्ति, पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर को हंसने के लिए देखो।

यामी गौतम ने कहा, ‘स्त्री’, राजकुमार राव आप सबसे अविश्वसनीय और बहुमुखी कलाकारों में से एक हैं! आपकी प्रस्तुति बहुत अच्छी लगी। पूरी तरह फिल्म का आनंद लिया। श्रद्धा कपूर शानदार लग रही हैं।

दिलजीत दोसांझ ने कहा, स्त्री’ टीम चक दे फट्टे।

अली फजल ने कहा, राजकुमार राव बहुत अच्छे भाई हैं। ‘स्त्री’ खेल बदलने जा रही है। श्रद्धा कपूर की उपस्थिति मजबूत है। त्रिपाठी पंकज जी, मैंने जुहू पीवीआर में आपके लिए नारे लगाए हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending