प्रादेशिक
UPSSSC का पेपर हुआ लीक, परीक्षा निरस्त, STF ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित नलकूप चालक के 3210 पदों के लिए रविवार को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। आयोग ने यह कार्रवाई शनिवार को पेपर लीक होने के बाद की है।
Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) examinations(for tubewell operators) paper leak case: UP Special Task Force has arrested 11 people in connection with the case. Mobile phones, documents, Rs 15 Lakh cash seized
— ANI UP (@ANINewsUP) September 2, 2018
यूपीएसएसएससी के सचिव ने इस संबंध में जानकारी यूपी के सभी जिलाधिकारियों को दे दी है जहां ये परीक्षा आयोजित होने वाली थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पूरे मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Exams for tube well operators under Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC), have been postponed due to paper leak. The fresh dates will be announced soon: Lucknow District Magistrate (01.09.2018)
— ANI UP (@ANINewsUP) September 2, 2018
आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, कुछ कागजात और 15 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की यह परीक्षा आठ जिलों के 394 केंद्रों पर होने वाली थी, लेकिन अंतिम समय में पेपर लीक होने की खबर आने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया है। पूरे प्रकरण पर आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि परीक्षा के लिए अगली तारीख बाद में बताई जाएगी।
11 people were arrested last night, including their mastermind Sachin (a teacher), in connection with UP tubewell operator paper leak case. Some papers & cash was retrieved from them: Prashant Kumar, ADG Meerut, on UPSSSC exams (for tubewell operators) paper leak case pic.twitter.com/qoIoVHfBpw
— ANI UP (@ANINewsUP) September 2, 2018
गौरतलब है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने देश में सबसे ज्यादा परीक्षाएं आयोजित करने वाले आयोग एसएससी के 2017 के परिणाम पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा था पहली ही नजर में इस परीक्षा में गड़बड़ी नजर आ रही है।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख