मुख्य समाचार
देश के शैक्षणिक पाठक्रम में शामिल हो ‘एमएएनआरएस’ : इंटरनेट सोसायटी
नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)| इंटरनेट सोसायटी का कहना है कि मुचुअली एग्रीड नॉर्म्स फॉर राउटिंग सिक्योरिटी (एमएएनआरएस) यानी इंटरनेट के सुरक्षा मार्ग को लेकर दुनियाभर में स्वीकृत मानदंड को देश के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। भारत में इंटरनेट की सुरक्षा व संरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर अमेरिकी लाभ-निरपेक्ष संस्था इंटरनेट सोसायटी और इंटरनेट प्रोवाइडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसपीएआई) ने सोमवार को एक ज्ञापन समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत इंटरनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर के आवश्यक रॉउटर्स की सुरक्षा की पड़ताल की जाएगी।
इस साझेदारी से एमएएनआरएस को प्रोत्साहन दिया जाएगा। एमएएनआरएस एक वैश्विक पहल है जिसके तहत इंटरनेट राउटिंग सिस्टम के अति सामान्य खतरे को भी दूर करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाते हैं। इस प्रकार इसके जरिए कारोबारियों और सरकार को साइबर हमले के खतरों से सुरक्षा मिलती है।
इंटरनेट सोसायटी के एशिया प्रशांत क्षेत्र के रीजनल ब्यूरो डायरेक्टर रजनीश सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, एमएएनआरएस) इंटरनेट के सुरक्षा मार्ग को लेकर दुनियाभर में स्वीकृत मानदंड को देश के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। इससे युवावग के कार्यबल में शामिल होने पर उनको मालूम होगा कि उन्हें क्या करना है और किससे इंटरनेट को होने वाला खतरा दूर होगा।
कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इनडिया) के अनुसार, भारत में 2014 में 44,659 साइबर सुरक्षा के मामले सामने आए जबकि 2015 और 2016 में क्रमश: 49,455 और 50,362 मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में , फिशिंग (फर्जी वेबसाइट या ईमेल के जरिए लोगों को फंसा कर धोखाधड़ी करना), वेबसाइट में घुसपैठ कर उसे नुकसान पहुंचाना, वाइरस व अन्य प्रकार के हमले करना शामिल हैं।
आईएसपीएआई के प्रेसिडेंट राजेश छारिया ने आईएसएनएस से बातचीत में कहा, एमएएनआरएस न सिर्फ इंटरनेट सिक्योरिटी सेवा प्रदाता तक सीमित होगा बल्कि इसका फायदा युवा, बुजुर्ग औरखासतौर से ग्रामीण इलाके के लोग उठा पाएंगे।
छारिया ने कहा, भारत में इंटरनेट प्रयोक्ताओं की तादाद बहुत तेजी से बढ़ रही है और अनुमान है कि यह आंकड़ा 2021 तक दोगुना हो जाएगा। हालांकि, साइबर सुरक्षा व डाटा सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं और हाल के दिनों में मालवेयर की घटनाओं से दुनिया भर में बहुतों पर असर पड़ा है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल16 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार