Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आज देश को समर्पित शिक्षकों की जरूरत : आनंद कुमार

Published

on

Loading

पटना, 4 सितंबर (आईएएनएस)| चर्चित शिक्षण संस्थान ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार ने यहां मंगलवार को कहा कि देश को नैसर्गिक ज्ञान से परिपूर्ण शिक्षकों की कमी से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में सभी नौकरी पेशों में शिक्षक बनना सर्वश्रेष्ठ है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो एक शिक्षक ही अन्य नौकरी पेशों में जाने वाले लोगों को गढ़ने का काम करता है। पटना में ‘शिक्षक दिवस’ के पूर्व-संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में आनंद ने कहा, वैसे शिक्षक अब कहां हैं जिन्होंने राजेंद्र प्रसाद जैसी प्रतिभा को अपनी ज्ञान सरिता दी थी। कहां हैं वे शिक्षक जनके सान्निध्य में जवाहरलाल नेहरू, गांधी और डॉ़ ए़ पी़ ज़े अब्दुल कलाम जैसे विद्वान पैदा हुए और जिन्होंने रामानुजन जैसे महान गणितज्ञ को जमीन पर उतारा।

आनंद ने बताया कि इन विभूतियों को बनाने वाले भी आम शिक्षक ही थे, जिन्होंने आईआईटी, एमबीए नहीं किया था। आज ऐसे शिक्षकों की कमी पूरे देश में चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि आज के शिक्षकों में वैसी प्रतिबद्धता की कमी है। आज शिक्षकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती समाज और देश के कल को बेहतर बनाने की है। आनंद ने हालांकि यह भी स्वीकार करते हुए कहा कि ऐसे प्रतिबद्ध लोगों की समाज में कमी नहीं है, लेकिन वैसे लोगों को सबसे आगे लाने की जरूरत है।

उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को कुम्हार के उदाहरण के जरिये समझाते हुए कहा कि शिक्षकों की स्थिति कुम्हार की चाक और गीली मिट्टी से समझा जा सकता है। कुम्हार मिट्टी से ‘राम’ बना ले या ‘रावण’ बना दे, यह उसके हाथ में रहता है।

आनंद ने कहा कि आज के बच्चे बड़े होकर डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस यहां तक कि नेता बनने तक का सपना देखते हैं, मगर कोई बच्चा शिक्षक बनना नहीं चाहता।

उन्होंने कहा, आज की तारीख में शिक्षक का पेशा लोगों को नीरस लगने लगा है। आज इस भौतिकतावादी दौर में लोगों की मंजिल पैसे पर ही आकर खत्म होती है। अभिभावकों की सोच है कि अगर किसी का बेटा शिक्षक बनेगा तो उसे क्या मिलेगा। इंजीनियर व अन्य पेशे में जहां लाखों रुपये के पैकेज की डील होती है, वहीं शिक्षकों के लिए आज भी अच्छी तनख्वाह एक स्वप्न जैसा है।

उन्होंने कहा कि सरकार को ये हालात बदलने होंगे। लोगों की सोच और शिक्षा के प्रति लोगों के रुझान को और भी बढ़ाना होगा, तभी हमारे समाज में प्रतिभाशली लोग शिक्षक बनने के लिए प्रेरित होंगे। शिक्षकों के लिए भी एक उचित माहौल विकसित करने की है तभी देश में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनेगा।

उल्लेखनीय है कि आनंद पर एक बायोपिक फिल्म बन रही है, इसलिए इन दिनों वे चर्चा में हैं। इस बायोपिक में आनंद की भूमिका ऋतिक रोशन निभा रहे हैं। विकास बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होने वाली है।

Continue Reading

नेशनल

क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’

जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.

मामले की पूरी जानकारी

राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।

पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Continue Reading

Trending