Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ली कुआन यू का अंतिम संस्कार आज

Published

on

सिंगापुर,सिंगापुर,प्रधानमंत्री-ली-कुआन-यू,यूसीसी,हुन-सेन,नरेंद्र-मोदी,कनाडा,डेविड-जॉन्सटन,टोनी-एबॉट

Loading

सिंगापुर | आधुनिक सिंगापुर के जनक कहे जाने वाले और देश के पहले प्रधानमंत्री ली कुआन यू का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा। ली के अंतिम संस्कार में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई देशों के शासनाध्यक्ष हिस्सा लेंगे।

सिंगापुर में पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू की अंत्येष्टि के कारण रविवार को कुछ सड़कें बंद रहेंगी। निमोनिया से पीड़ित ली का सोमवार को 91 वर्ष की उम्र में एक अस्पताल में निधन हो गया था। सिंगापुर 1965 में मलेशिया से अलग हुआ था। उसके बाद ली सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री बने थे। वह 1965 से 1990 तक वह देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन रहे थे। लेकिन इसके बाद भी गोह चोक टोंग सरकार में एक मंत्री के तौर पर उनका दबदबा कायम रहा। 2004 में उनके बेटे ली सिएन लूंग प्रधानमंत्री बने। लूंग सिंगापुर के मौजूदा प्रधानमंत्री हैं।

ली को आधुनिक सिंगापुर का जनक कहा जाता है। उन्होंने एक छोटे से बंदरगाह को दुनिया के सबसे बड़े कारोबारी केंद्रों में शुमार करा दिया। 1959 में पहली बार सत्ता संभालने वाले ली को प्यार से हैरी भी कहा जाता था। जानकार मानते हैं कि उस दौर में जब सिंगापुर मलेरिया की बीमारी के लिए बदनाम था, ये ली ही थे जिन्होंने इस छोटे से मुल्क को दुनिया के नक्शे पर एक कामयाब देश के तौर पर स्थापित किया। सिंगापुर को छोटे बंदरगाह से कारोबार का वैश्विक केंद्र बनाने वाले ली की हालांकि सत्ता पर लगातार काबिज रहने के लिए आलोचना भी की जाती है। उनके शासन के दौरान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कठोरता के साथ प्रतिबंध लगाया गया।

अंत्येष्टि के लिए ली का शव दोपहर संसद भवन से निकाला जाएगा। शव को नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एयूएस) स्थित यूनिवर्सिटी कल्चरर सेंटर (यूसीसी) ले जाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद ली कुआन के शव को मंडाय श्मशान ले जाया जाएगा। ली के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले एशियाई नेताओं में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, मलेशिया के शाह अब्दुल हालिम, इंडोनेशिा के राष्ट्रपति जोको विडोडो, म्यांमार के राष्ट्रपति थीन सीन, थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा, कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन, वियतनाम के प्रधानमंत्री नगुयेन तना डुंग और दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गुएन-हए शामिल हैं।

अंतिम संस्कार में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर, ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट, इजराइल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन और कनाडा के गवर्नर जनरल डेविड जॉन्सटन जैसे वैश्विक नेता भी शामिल होंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending