Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

स्टैथम, व्हाइटली ने मिलकर खरीदा 1.3 करोड़ डॉलर का घर

Published

on

लॉस-एंजेलिस,हॉलीवुड,अभिनेता-जेसन-स्टैथम,रोजी-हटिंगटन-व्हाइटली,बंगले

Loading

लॉस एंजेलिस | हॉलीवुड अभिनेता जेसन स्टैथम और उनकी प्रेमिका रोजी हटिंगटन-व्हाइटली ने मिलकर 1.3 करोड़ डॉलर का घर खरीदा है। वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के अनुसार, कहा जा रहा है कि 47 वर्षीय स्टैथम और व्हाइटली ने बेवर्ली हिल स्थित मकान की आधी-आधी कीमत चुकाई है। दोनों ने यह मकान अपने रिश्ते की पांचवी वर्षगांठ मनाने के बाद खरीदा।

रियल एस्टेट से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, पांच शयनकक्षों एवं आठ बाथरूम वाला यह आलीशान बंगला 7,119 वर्ग फीट पर फैला है और बंगले के बाहर भी काफी खुली जगह और स्वीमिंग पूल भी है। व्हाइटली (27) ने हालांकि बीते साल स्टैथम के साथ सगाई की बात से इनकार किया था, जब उनकी अंगुली में अंगूठी देखी गई थी। हालांकि इससे पहले उन्होंने एक बयान में कहा था कि इंग्लैंड के ही किसी व्यक्ति का साथ रहना हॉलीवुड में पैठ बनाने में मददगार है।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending