Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

उज्बेकिस्तान : राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी

Published

on

ताशकंद,उज्बेकिस्तान,राष्ट्रपति-चुनाव,मिर्जा-उलुगबेक-अब्दुसालोमोव,उम्मीदवार

Loading

ताशकंद | उज्बेकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को मतदान जारी है। यहां सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्र खुल गए। समाचार एजेंसी तास के अनुसार, उज्बेकिस्तान के केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि अगले पांच साल के लिए नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए दो करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं।

आयोग के प्रमुख मिर्जा उलुगबेक अब्दुसालोमोव ने कहा कि चुनाव के लिए 9,058 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें विदेशों में स्थित दूतावासों में स्थित 44 मतदान केंद्र भी शामिल हैं। रूस में भी दो मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, पहला राजधानी मॉस्को में और दूसरा साइबेरिया के नोवोसिबिर्क में। अब्दुसालोमोव ने कहा कि प्रारंभिक मतदान के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए जाएंगे और कोई भी एग्जिट पोल नहीं होगा। इस साल के चुनाव में चार उम्मीदवारों में मुकाबला नजर आ रहा है। इनमें लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के वर्तमान राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के खतमझों केटमोनोव, डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ उज्बेकिस्तान के अकमल सैदोव और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नरीमन उमराव के नाम शामिल हैं।

2007 के बाद से उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी हुए हैं। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए कोई भी निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा नहीं हो सकता। इसके अलावा राष्ट्रपति के कार्यकाल को सात साल से घटाकर पांच साल कर दिया गया है। उज्बेकिस्तान में आखिरी बार 2007 में चुनाव हुए थे। नए नियमों के मुताबिक, अगर दो से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, और किसी को भी आधे से अधिक मत नहीं मिलते हैं तो दोबारा चुनाव होंगे। जो दो उम्मीदवार सबसे अधिक मत हासिल करेगा उनके बीच दोबारा चुनाव होगा।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending