Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भ्रष्टाचार मामले में पूर्व इजरायली प्रधानमंत्री दोषी करार

Published

on

Loading

तेल अवीव| इजरायल की एक अदालत ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री एहूद ओलमर्ट को धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का दोषी ठहराया है। दो वर्ष पहले इसी मामले में उन्हें बरी कर दिया गया था। इजरायल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 2012 में जेरूसलम की जिला अदालत ने ओलमर्ट को धोखाधड़ी, कर चोरी और कॉर्पोरेट दस्तावेजों की हेराफेरी के मामले में बरी कर दिया था।

अदालत ने कहा कि ओलमर्ट को इस मामले में धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोपों का दोषी करार दिया है। इस मामले में उन पर आरोप था कि उन्होंने अमेरिकी उद्योगपति मॉरिस तालांस्काई से नकदी से भरा एक लिफाफा लिया था।

पुलिस जांचकर्ताओं द्वारा अभ्यारोपित किए जाने की सिफारिश के बाद इस्तीफा देने से पहले ओलमर्ट 2006 से 2008 तक इजरायल के प्रधानमंत्री रहे।

उन्होंने कई मंत्रालयों का पदभार भी संभाला। वह एक दशक पहले जेरूसलम के मेयर भी रह चुके हैं।

ओलमर्ट ‘निवेश केंद्र’ मामले में विश्वासघात के कमतर मामले में भी दोषी पाए गए थे। इस मामले में उन पर आरोप था कि उन्होंने व्यापार मंत्री रहते हुए अटॉर्नी उरी मेसर को व्यक्तिगत तौर पर फायदा पहुंचाया था।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending