प्रादेशिक
मथुरा के लोगों को मिली खुशियों की सौगात, शुरु हुआ FM फ्रीक्वेंसी का ट्रायल
मथुरा। प्रसार भारती द्वारा संचालित आकाशवाणी मथुरा अब रेडियो के साथ मोबाइल और कार में भी सुना जा सकेगा। इसके लिए दस किलोवाट फ्रीक्वेंसी मॉड्यूलेशन (एफएम) ट्रांसमीटर की मंजूरी पूर्व में ही मिल चुकी थी, जोकि अब ट्रायल सिग्नल पर लाई जा चुकी है।
ऑल इंडिया रेडियो मथुरा आकाशवाणी के केंद्र प्रमुख राकेश शर्मा और कार्यक्रम प्रमुख यतेंद्र चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में ही दस किलोवाट क्षमता के एफएम ट्रांसमीटर की मंजूरी प्राप्त हो गई थी जिसकी स्थापना का कार्य किया जा चुका है।
बता दें कि साल 1967 में आकाशवाणी मथुरा की स्थापना के बाद से ही क्षमता मात्र एक किलोवाट थी। सिग्नल ट्रबल के चलते रेडियो प्रसारण पर कई बार व्यवधान उतपन्न होता था जिसके चलते आवाज साफ नहीं सुनाई देती थी। अब एफएम प्रसारण को मद्देनजर रखते हुए यहां जापानी तकनीक का अत्याधुनिक दस किलोवाट का ट्रांसमीटर लगने से रेडियो पर साफ आवाज सुनाई दे सकेगी।
इसके साथ ही अब आकाशवाणी मथुरा मोबाइल और कार में भी सुनना संभव हो सकेंगा। प्रसार भारती निदेशालय अंतर्गत केंद्रीय कार्यालय मंडी हाउस व एस टी आई टी दिल्ली से मथुरा आई इंजीनियरिंग की टीम ने विगत बुधवार से इसका ट्रायल शुरू कर दिया है। प्रारंभिक दौर में यह 25 किलोमीटर के दायरे में सुना जा सकेगा। इसके बाद मथुरा एफएम का दायरा 50 से 60 किलोमीटर कर दिया जायेगा।
आज के आधुनिक युग के नये दौर में भले ही रेडियो का चलन पुराने जमाने की बात होकर ही क्यों न रह गया हो लेकिन आज भी इसी रेडियो पर मथुरा-वृंदावन केंद्र की अनेक प्रस्तुतियां लोगों के जहन में गहराई से जगह बनाए हैं। इसमें उद्घोष होने वाली ऑल इंडिया रेडियो के प्रसारण की धुन या उद्घोषक द्वारा प्रथम उच्चारण उद्घोष (‘यह आकाशवाणी का मथुरा वृन्दावन केंद्र है और आप सुन रहे हैं ब्रज माधुरी’) मथुरा केंद्र के प्रमुख उद्घोषकों में से एक राधाबिहारी गोस्वामी की दिल को छूने वाली ब्रज भाषा में वह आवाज “सब भइयनकू राम-राम यह आकाशवाणी कौ मथुरा-वृंदावन केंद्र है।”
ऐसी अनेक प्रस्तुतियों को ब्रजवासी आज भी याद करते हैं। अब इसी आकाशवाणी केंद्र को सरकार नये दौर का एफएम का रूप देने जा रही है। केंद्र व्यवस्थापक के अनुसार इसके लिए विगत तीन वर्षों से तैयारियां चल रही थीं जोकि अब अपने अंतिम चरण में है।
आपको बता दें कि इन नवरात्रों के पहले दिन बुधवार को दिल्ली से मथुरा आई सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवम प्रसार भारती की एक विशेष तकनीकी टीम ने एफएम की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
इस टीम का नेतृत्व केंद्र के सहायक निदेशक तकनीकी राकेश त्यागी कर रहे हैं। हालांकि अभी टेस्ट सिग्नल पर प्रथम संचालन हेतु फिलहाल मात्र 100 फीट का टावर लगाया गया है, जिसकी क्षमता करीब 20 से 25 किलोमीटर बताई जा रही है माना जा रहा है की इसके सफल परीक्षण के बाद अगले चरण में यहां 300 फीट का टावर लगना मुय्यन है, जिससे एफएम 102 मेगा हट्स मथुरा आकाशवाणी केंद्र की आवाज 50 से 60 किलोमीटर के दायरे में सुनाई देगा करीब एक सप्ताह एफएम का ट्रायल संभावित है।
द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश
संभल हिंसा: 2500 लोगों पर केस, शहर में बाहरी की एंट्री पर रोक, इंटरनेट कल तक बंद
संभल। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।
इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। इसके अलावा संभल और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी किया गया है। हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की तरफ से दुकानों को बंद नहीं किया गया है।
इसके साथ ही संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। दोनों नेताओं पर संभल में हिंसा भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हालांकि, हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।
-
लाइफ स्टाइल17 minutes ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार