Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किए तीखे हमले, बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलन से की तुलना!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा। शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चारामा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए।

राहुल ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ अमीर प्रदेश है, फिर भी यहां की जनता गरीब है, क्योंकि यहां का पैसा छीनकर चौकीदार, जो अब गब्बर सिंह बन गया है, देश में सबसे अमीर लोगों को दे रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी पहले भ्रष्टाचार से लड़ने की बात कहते थे, रोजगार देने की बात कहते थे, पर अब कुछ नहीं कहते, क्योंकि इस प्रदेश में उनका मुख्यमंत्री खुद भ्रष्टाचार में डूबा है। उनके बेटे अभिषेक सिंह का नाम पनामा पेपर मामले में है। रमन सिंह का बेटा होने के चलते कार्रवाई नहीं हुई। यहां चिटफंड और नान घोटाला भी हुआ, हजारों लोगों के पैसे लूट लिए गए।’

कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “पनामा पेपर मामले में पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पर कार्रवाई हुई, उसे जेल भेजा गया और यहां सीएम के बेटे पर कोई कार्रवाई नहीं होती। 2 करोड़ रोजगार की बात मोदीजी ने कही थी, लेकिन छतीसगढ़ में यहां के लोगों से रोजगार छीन कर आउटसोर्सिग की गई।”

राहुल ने कहा, “गांव में जिनके पास जमीन नहीं, उन्हें हम जमीन देंगे। मनरेगा चलाने में हर साल यूपीए सरकार 35 हजार करोड़ रुपये लगाती थी। मगर उससे दोगुने पैसे तो मोदीजी के दोस्त लेकर भाग गए। उन्हें पकड़ा नहीं गया और किसानों का कर्ज माफ करने के लिए इनके पास पैसे नहीं हैं। हमने पंजाब में किसानों का कर्ज माफ किया। कर्नाटक में कर्ज माफ किया। रमन सिंह सिर्फ उद्योगपतियों की मदद करते हैं।”

उन्होंने कहा, “मेरे परिवार का बस्तर के लोगों से पुराना रिश्ता है। मैं आपसे वादा करता हूं कांग्रेस की सरकार बनी तो सिर्फ 10 दिनों में सभी किसानों का कर्जा माफ कर दिया जएगा। रमन सिंह ने वादे किए उसे पूरा नहीं किया। 2 साल का बोनस नहीं दिया, उनका वादा हम पूरा करेंगे। वो दो साल का बोनस हम देंगे।”

राहुल ने कहा, “बैंक के 12 लाख करोड़ रुपये मोदीजी ने उद्योगपतियों को दे दिया है। हम चाहते हैं कि इन पैसों से युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने तिजोरी की चाबी 15 लोगों को दे दी है। हम तिजोरी की चाबी जनता को देना चाहते हैं।” जाते-जाते उन्होंने कहा कि ‘जीएसटी गब्बर सिंह टैक्स है।”

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending