Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इबोला का प्रायोगिक टीका सुरक्षित और प्रभावी

Published

on

इबोला, रोग प्रतिरोधक क्षमता, द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन, एनआईएआईडी, कनाडा, अमेरिकी प्रांत, चीन, 

Loading

 

न्यूयॉर्क| बेहद प्राणघातक इबोला वायरस से पनपने वाली बीमारी से निपटने के लिए जिस टीके पर प्रयोग किए जा रहे हैं, उसे मानव शरीर पर किए गए शुरुआती परीक्षण में सुरक्षित और प्रभावी पाया गया है। जिन 40 वयस्क व्यक्तियों पर इस टीके का इस्तेमाल किया गया उन सभी में इसके प्रयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के बहुत ही अच्छे परिणाम प्राप्त हुए। चिकित्सा के क्षेत्र की साप्ताहिक शोध-पत्रिका ‘द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन’ के ताजा अंक में प्रकाशित एक अध्ययन में ‘वीएसवी-जेडईबीओवी’ नाम के इबोला टीके के शुरुआती परीक्षण के परिणाम दर्शाए गए हैं। शोध के मुख्य परीक्षणकर्ताओं में से एक अमेरिका के राष्ट्रीय एलर्जी एवं संक्रामक रोग संस्थान (एनआईएआईडी) के रिचर्ड डेवी के अनुसार, “पहला इंजेक्शन लगने के बाद खुराक लेने वाले व्यक्ति में उच्च स्तर के रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास और पूरी तरह सुरक्षित पाया गया वीएसवी-जेबोव टीका इबोला महामारी से बचाव में बेहद उपयोगी हो सकती है।”

टीका लेने वालों में इसका कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं देखने को मिला, हालांकि इंजेक्शन की जगह पर हल्का दर्द और बहुत थोड़े देर के लिए बुखार होने जैसे बहुत ही सामान्य दुष्प्रभाव दिखे, जो 12 से 36 घंटों के अंदर ठीक भी हो गए। यह टीका कनाडा की ‘पब्ल्कि हेल्थ एजेंसी’ ने विकसित किया है। अमेरिकी प्रांत आयोवा के एम्स शहर की न्यूलिंक जेनेटिक्स कार्पोरेशन के पास इस टीके का लाइसेंस है। न्यूलिंक जेनेटिक्स कार्पोरेशन अमेरिका के ही न्यूजर्सी की मर्क एंड कंपनी की सहायक कंपनी है।
शुरुआती तौर पर 52 प्रतिभागियों पर किए गए परीक्षण के निष्कर्ष को इस रिपोर्ट में सार रूप में प्रकाशित किया गया है। इनमें से 26 प्रतिभागियों पर मैरीलैंड के बेथेस्डा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ क्लिनिकल सेंटर में तथा शेष 26 प्रतिभागियों पर मैरीलैंड के ही सिल्वर स्प्रिंग स्थित डब्ल्यूआरएआईआर क्लिनिक में परीक्षण किया गया। दोनों ही समूहों से छह-छह प्रतिभागियों को औषधि रहित इंजेक्शन और शेष 40 प्रतिभागियों को प्रयोगात्मक टीका दिया गया था। इससे पहले शोध पत्रिका ‘द लांसेट’ में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया था कि चीन के बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी और टाइनजिन कैनसिने बायोटेक्नोलॉजी द्वारा विकसित इबोला के प्रयोगात्मक टीके से भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी थी।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending