खेल-कूद
मलेशिया ओपन : सायना सेमीफाइनल में, जुइरेई से होगा सामना
कुआलालम्पुर| विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन स्टार भारत की सायना नेहवाल शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी 5 लाख डॉलर इनामी मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। अंतिम-4 दौर में सायना का सामना चीन की ली जुइरेई से होगा। खिलाड़ी और ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना ने पुत्रा स्टेडियम में विश्व की 15वीं वरीय चीनी खिलाड़ी सुन यू को 21-11, 18-21, 21-17 से हराया। यह मैच एक घंटे 10 मिनट चला। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह चौथी भिड़ंत थी। तीन बार सायना विजयी रही हैं, जबकि एक बार यू को जीत मिली है।
पहले गेम में सायना ने शानदार खेल दिखाया और 21-11 से इसे अपने नाम किया लेकिन दूसरे गेम में यू ने जोरदार वापसी की। एक समय यू ने 7-1 की5 बढ़त बना ली थी।
सायना ने हालांकि हार नहीं मानी और कठिन मेहनत के बाद 14-14 की बराबरी करने में सफल रहीं लेकिन सुन ने यह गेम 21-18 से अपने नाम किया।
तीसरे गेम में सायना ने एक बार फिर अपनी पुरानी लय हासिल कर ली और ब्रेक तक 11-7 की बढ़त बना ली। यू ने फिर वापसी की और 1-14 स्कोर कर दिया। एक समय यू 17-16 से आगे भी हो गईं लेकिन सायना ने लगातार पांच अंक हासिल करते हुए मैच अपने नाम किया।
सेमीफाइनल में तीसरी वरीय सायना का सामना मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन और शीर्ष वरीय जुइरेई से होगा। जुइरेई ने क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन और हमवतन यिहान वांग को 14-21, 21-15, 21-12 से पराजित किया। यह मैच 55 मिनट चला।
सायना और जुइरेई के बीच अब तक 10 बार सामना हुई है। जुइरेई ने सायना को आठ बार हार झेलने को मजबूर किया है जबकि सायना दो बार विजयी रही हैं। 2012 के बाद सायना इस चीनी खिलाड़ी के खिलाफ जीत नहीं हासिल कर सकी हैं।
एक दिन पहले विश्व की नम्बर-1 खिलाड़ी का आधिकारिक दर्जा हासिल करने वाली सायना ने दूसरे दौर में चीनी क्वालीफायर जुई याओ को हराया था।
इस टूर्नामेंट में सायना के रूप में भारत की अंतिम उम्मीद बची है। गुरुवार को पुरुष एकल में के. श्रीकांत, पारूपल्ली कश्यप और एचएच प्रनॉय को हार मिली थी। उसी तरह महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को भी हार का सामना करना पड़ा था।
उधर, अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मौजूदा विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने हांगकांग की चेयुंग यी को 21-12 21-9 से हराया। यह मैच 34 मिनट चला।
सेमीफाइनल में मारिन का सामना चीन की शिजियान वांग से होगा। दूसरी वरीय वांग ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को एक घंटे 51 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19 15-21 22-20 से हराया।
पुरुष एकल वर्ग मे विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी चेन लोंग ने क्वार्टर फाइनल में जापान के केंतो मोमोता को 21-16, 21-11 से हराया। मौजूदा विश्व चैम्पियन चेन सेमीफाइनल में अपने ही देश के वांग झेंगमिंग से भिड़ेंगे, जिन्होंने जुई सोंग को 21-17, 21-9 से हराया।
चीन के ही पांच बार के विश्व चैम्पियन लिन डैन भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में डैन का सामना डेनमार्क के जोर्गेनसेन से होगा। डैन ने अपने ही देश के तियान होवेई को 11-21, 21-16, 21-13 से हराया।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, घायल हुए मंत्री