Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ऐस टेक एक्सपो में ए.आई.पी.एल एब्रो ने उतारे 4 नए उत्पाद

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| ए.आई.पी.एल एब्रो ने प्रगति मैदान में जारी ऐस टेक एग्जीबिशन में रविवार को अपने 4 नए उत्पाद- जोरो बांड, पु फोम, जोरोफिक्स और मास्किंग टेप लॉन्च किए। उत्पादों को लॉन्च करने के साथ-साथ कम्पनी ने ‘कहानी जिद्द की’ और ‘फेंक मत’ शीर्षक से कैम्पेन शुरू किये हैं।

कहानी जिद्द की का मकसद लोगो को कभी हार ना मानने के लिए प्रेरित करना है। कहानी जिद्द की के माध्यम से ए.आई.पी.एल एब्रो लोगो के लिए एक ऐसा मंच बनाना चाहते हैं, जहां लोग अपनी जिन्दगी की ‘इंस्पायरिंग’ कहानियां सबके साथ बांटते हैं और उनको प्रोत्साहित करते हैं।

वहीं फेंक मत भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को लोगो तक और अच्छे से पहुंचने मे मदद करेगा। आज की युवा पीढ़ी को साफ सफाई और स्वच्छता के बारे मे समझाना फेंक मत का उद्देश्य है।

इस विषय में ए.आई.पी.एल. एब्रो के चानन रोहीवाल ने कहा, “एक्सपो में भाग लेकर हम बहुत खुश है क्योंकि यहां अच्छा फुटफॉल है और बेचने एवं खरीदने वाले अच्छे से मिल सकते हैं। साथ ही मार्केट को हम एक नए नजरिये से देखते है। हमारे पास अलग अलग तरह के उत्पाद है, जैसे सेल्फ-एडहेसिव टेप्स, सिग्नागेस एवं आउटडोर एडवरटाइजिंग रॉ मटेरियलस, प्लास्टिक और पॉलीमर्स रॉ मैटेरियल्स आदि। इसके अतिरिक्त देश का अच्छा नागरिक होने पर हम स्वच्छ भारत अभियान के साथ भी है। स्वच्छ भारत अभियान एक सरल परन्तु महत्वपूर्ण योजना है और हमे इस सोच को दूर तक लेकर जाना चाहिए।”

रोहीवाल ने कहा कि 75 वर्षो से एब्रो का नाम क्वालिटी से जोड़ा जाता है। हम लोग 175 देशों मे सामान भेजते है। 30 वर्ष के अनुभव के साथ ए.आई.पी.एल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड को ए.आई.पी.एल एब्रो के नाम से जाना जाता है। 

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending