IANS News
आधार ‘गेम चेंजर’ साबित हुआ : जेटली
नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आधार कार्ड को एक ‘गेम चेंजर’ के तौर पर विकसित करने के लिए ‘निर्णायक’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय देते हुए रविवार को कहा कि विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईडी) की सहायता से सरकार ने पिछले कुछ सालों में कई नकली और फर्जी लाभकर्ताओं को हटाकर लगभग 90,000 करोड़ रुपये की बचत की है।
मोबाइल फोन नंबरों और बैंक खातों में ‘आधार’ को एच्छिक करने के सरकार के निर्णय को कानूनी सहयोग प्रदान करने के लिए लोकसभा में विधेयक पारित करने के दो दिन बाद जेटली ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा कि कांग्रेस की अगुआई वाली भूतपूर्व संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार का ‘आधार’ अपने विरोधाभासों और अनिश्चयों के कारण अपर्याप्त था।
जेटली ने कहा, “सरकार का अनुमान है कि ‘आधार’ का उपयोग कर पिछले कुछ सालों में मार्च 2018 तक 90,000 करोड़ रुपये तक बचाए हैं। कई नकली, अस्तित्वहीन और फर्जी लाभकर्ताओं को हटा दिया गया है।”
उन्होंने कहा, “विश्व बैंक द्वारा तैयार ‘डिजिटल लाभांश रिपोर्ट’ के अनुमान के मुताबिक भारत ‘आधार’ का उपयोग कर प्रतिवर्ष 77,000 करोड़ रुपये तक बचा सकता है। इस राशि से ‘आयुष्मान भारत योजना’ जैसी तीन बड़ी योजनाएं शुरू की जा सकती हैं।”
उन्होंने कहा कि संप्रग के ‘आधार’ के गैर-वैधानिक होने के कारण उसमें कई गंभीर कानूनी चुनौतियां सामने आ गई थीं।
वित्त मंत्री ने कहा, “संप्रग खुद विभाजित था। नंदन नीलेकणी ने इसे लाने की कोशिश की जबकि एक वरिष्ठ मंत्री ने इसे रोक दिया। प्रधानमंत्री दुविधा में थे। इसकी प्रक्रिया बहुत धीमी रफ्तार से जारी रही।”
उन्होंने कहा, “इसको लेकर संप्रग का कानून अपर्याप्त था। उसने यूआईडी जारी करने की कार्यप्रणाली उपलब्ध कराई। इसमें निजता की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं थे। इसमें इसके उपयोग का उद्देश्य नहीं बताया गया था।”
‘आधार’ के फायदे बताते हुए जेटली ने कहा कि पिछले 28 महीनों में लगभग 122 करोड़ ‘आधार’ कार्ड जारी हो चुके हैं जो देश की वयस्क जनसंख्या का 99 फीसदी है।
उन्होंने कहा कि आज तक 2,579 करोड़ सत्यापन हो चुके हैं।
उन्होंने कहा, “प्रतिदिन 2.7 करोड़ सत्यापन हो रहे हैं। यूआईडीएआई की क्षमता प्रतिदिन 10 करोड़ सत्यापन करने की है।”
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
मनोरंजन2 days ago
नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा
-
नेशनल2 days ago
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी
-
नेशनल2 days ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम
-
नेशनल2 days ago
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
-
नेशनल2 days ago
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेक न्यूज से निपटने के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर दिया जोर
-
नेशनल2 days ago
कोहरे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर