IANS News
राहुल झूठ बोलने के लिए माफी मागेंगे, इस्तीफा देंगे : सीतारमण
नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कथित रूप से झूठ फैलाने के लिए हमला किया और सवाल किया कि क्या वह संसद में माफी मागेंगे और इस्तीफा देंगे।
उन्होंने ट्वीट किया, “यह शर्मनाक है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष झूठ फैला रहे हैं और देश को गुमराह कर रहे हैं। एचएएल ने 2014 से 2018 के बीच 26,570.8 करोड़ रुपये का अनुबंध किया था और 73,000 करोड़ रुपये के अनुबंध पर वार्ता चल रही है।”
उन्होंने कहा, “क्या राहुल गांधी लोकसभा के माध्यम से देश से माफी मागेंगे और इस्तीफा देंगे?”
उनका यह बयान राहुल के उस आरोप के बाद आया है, जिसमें राहुल ने रक्षामंत्री से उनके उस दावे को साबित करने के लिए संसद में दस्तावेज पेश करने या इस्तीफा देने की मांग की है, जिसमें निर्मला ने कहा था कि मोदी सरकार ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को एक लाख करोड़ रुपये के ठेके दिए हैं।
सीतारमण के शुक्रवार को लोकसभा में यह दावा करने के दो दिन बाद गांधी ने ट्विटर पर उनके दावों पर सवाल करते हुए एक मीडिया रपट को टैग किया, जिसके अनुसार कोई वास्तविक ठेका नहीं दिया गया है।
गांधी ने कहा, “जब आप एक झूठ बोलते हैं, तो आपको पहला झूठ छिपाने के लिए और ज्यादा झूठ बोलने पड़ते हैं। प्रधानमंत्री के राफेल के झूठ को छिपाने की जल्दबाजी में रक्षामंत्री ने संसद में झूठ बोला।”
उन्होंने कहा, “कल (सोमवार) रक्षामंत्री को संसद में सरकार द्वारा एचएएल को एक लाख करोड़ रुपये के ठेके के दस्तावेज पेश करने चाहिए या उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।”
गांधी ने इससे पहले संसद में बहस के दौरान फ्रांस से 36 लड़ाकू विमान खरीदने के सौदे का बचाव कर रहीं सीतारमण के दावे को खारिज करते हुए रक्षामंत्री पर उनके सवालों से बचने का आरोप लगाया था।
गांधी द्वारा टैग की गई समाचारपत्र की रपट का उल्लेख करते हुए रक्षामंत्री ने कहा, “आप (राहुल गांधी) द टाइम्स ऑफ इंडिया की जिस रपट का उल्लेख कर रहे हैं, कृपया उसकी पूरी रपट पढ़ें, जिसमें लिखा है, ‘हालांकि लोकसभा के आंकड़े बताते हैं कि सीतारमण ने दावा नहीं किया कि ठेके दे दिए गए हैं, बल्कि उन पर वार्ता चल रही है।”‘
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
मनोरंजन2 days ago
नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा
-
नेशनल2 days ago
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेक न्यूज से निपटने के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर दिया जोर
-
नेशनल2 days ago
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी
-
नेशनल2 days ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम
-
नेशनल2 days ago
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
-
नेशनल2 days ago
कोहरे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर