Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

राजनाथ भाजपा की घोषणा-पत्र समिति के प्रमुख

Published

on

Loading

 नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की घोषणा-पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि वित्तमंत्री अरुण जेटली प्रचार समिति के अध्यक्ष होंगे।

  भाजपा ने चुनाव के विभिन्न पहलुओं को देखने के लिए कुल 17 समितियों की घोषणा की है।

राजनाथ की अध्यक्षता वाली घोषणा-पत्र समिति में कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इस समिति में अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण, थावरचंद गहलोत, पीयूष गोयल व मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा पार्टी दिग्गज राम माधव, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी शामिल हैं।

केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को सोशल आउटरीच समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को मीडिया समिति का प्रभारी बनाया गया है।

श्याम जाजू सोशल मीडिया समिति संभालेंगे।

राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव निर्वाचन आयोग से जुड़े मामलों को संभालेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर, कैलाश विजयवर्गीय, कलराज मिश्र, सदानंद गौड़ा, एस.एस.अहलूवालिया, विनय सहस्त्रबुद्धे, अर्जुन सिंह, अनिल जैन, बंडारू दत्तात्रेय व राजीव चंद्रशेखर को विभिन्न समितियों का सदस्य बनाया गया है।

लोसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में निर्धारित है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending