Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

उज्जैन की क्षिप्रा में गंदे पानी में स्नान पर कमिश्नर व कलेक्टर हटाए गए

Published

on

Loading

भोपाल/उज्जैन 7 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में शनिश्चरी अमावस्या पर क्षिप्रा नदी में गंदे पानी में श्रद्घालुओं के स्नान करने का मामला सामने आने पर संभागायुक्त (कमिश्नर) और जिलाधिकारी (कलेक्टर) को हटा दिया गया है।

सीएमओ की ओर से सोमवार को ट्वीट कर बताया गया है कि, राज्य के उज्जैन में शनिश्चरी अमावस्या में स्नान की अव्यवस्थाओं पर मुख्यमंत्री कमल नाथ पर सख्त रवैया है और मुख्य सचिव एस आर मोहंती के प्रतिवेदन पर संभागायुक्त एम बी ओझा और जिलाधिकारी मनीष सिह को हटा दिया गया है।

शनिश्चरी अमावस्या पर हजारों श्रद्घालु उज्जैन की क्षिप्रा नदी में स्नान करने पहुंचे थे, मगर नदी में बहुत कम पानी था और श्रद्घालुओं को कीचड़युक्त पानी में स्नान करना पड़ा था। यह मामला कई मीडिया रिपोर्ट में सामने आया। उसके बाद सरकार हरकत में आई।

संभवत: कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहली बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई है। इसके जरिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नौकरशाहों केा संदेश देने की कोशिश की है कि, किसी भी तरह की लापरवाही ओर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं भाजपा इस मसले को मुददा बना पाती उससे पहले ही मुख्यमंत्री ने कार्रवाई कर दी है।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending