IANS News
सैमसंग की एम-सीरीज के नए स्मार्टफोन से शाओमी के रेडमी को मिलेगी चुनौती
नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के स्मार्टफोन बाजार में फिलहाल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों स्तरों पर काफी मंथन चल रहा है। दरअसल, इस महीने सैमसंग की एम-सीरीज के डिवाइस में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इस बदलाव के साथ किफायती और मध्यम स्तर की कीमतों के सेगमेंट जहां चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन का बोलबाला है वहां सैमसंग सेगमेंट की दोबारा नई परिभाषा गढ़ सकता है।
भारत में अपनी महत्वपूर्ण मौजूदगी दर्ज करवाने वाली दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग दो स्मार्टफोन लांच करने जा रही है, जिनमें एम-10 की कीमत करीब 9,500 करोड़ रुपये और एम-20 की कीमत करीब 15,000 रुपये रह सकती है। ये दोनों फोन फोन इनफिनिटी-वी डिस्प्ले से लैस होंगे, जो इस सेगमेंट में इससे पहले नहीं देखा गया था।
उद्योग के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, तीहरे पाश्र्व कैमरा सिस्टम वाला तीसरा स्मार्टफोन एम-30 अगले बाजार में आ सकता है।
उद्योग के पहले फीचर के साथ एम-सीरीज का पहला स्मार्टफोन इस समय नोएडा स्थित सैमसंग की फैक्ट्री में बन रहा है। एम-सीरीज के इस फोन का ग्लोबल लांच भारत में होगा उसके बाद दूसरे बाजारों में यह अपना दस्तक देगा।
विशेषज्ञ बताते हैं कि भारत में अब तक सबसे बड़ी आपूर्ति श्रृंखला के रूप में दबदबा बनने वाली कंपनी की नजर शाओमी को पछाड़ने पर टिकी है, जिसका सस्ते व मध्य कीमत रेंज में रेडमी सीरीज काफी सफल रही है।
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के पार्टनर व रिसर्च डायरेक्टर नील शाह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “हार्डवेयर के नजरिए से सैमसंग ने अपनी हालिया डिस्प्ले, कैमरा, मेमोरी और कनेक्टिविटी टेक्नॉलोजी में पैठ बनाई है। आगे एम-मॉडल में यह वैश्विक स्तर पर शाओमी से अधिक बेहतर कर सकता है।”
शाह के अनुसार, अगर डिजाइन, स्पेक्स और कैमरा के मामले में इसने उचित मूल्य पेश किया तो यह अवश्य ही शाओमी से मुकाबला कर सकता है।
शाह ने कहा, “ऑफलाइन बाजार में भी सैमसंग की की स्थिति बेहतर है और इसका एक मजबूत सर्विस नेटवर्क है। चेतावनी सिर्फ इस बात की है कि शाओमी मुनाफा का त्याग कर रहा है और स्पर्धा से बाहर की कीमत रखता है। सैमसंग को अपने इन नए मॉडलों के साथ इस चुनौती को तोड़ना होगा।”
ग्लैक्सी एम-20 में 5,000 मिली एंपियर आवर (एमएएच) की बैटरी होगी, जो किसी सैमसंग स्मार्टफोन में पहली बार देखने को मिलेगी और देश के फोन यूजर के लिए यह सबसे खास बात होगी क्योंकि लोग बैटरी की लाइफ को एक बड़ी जरूरत मानते हैं। एम-20 में 3,500 एमएएच बैटरी होगी।
साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) के इंडस्ट्री इंटेलीजेंस ग्रुप हेड प्रभु राम ने कहा, “सैमसंग की नई ग्लैक्सी एम-सीरीज के स्मार्टफोन का महत्व इस लिहाज से भी है कि यह भारत को एक तेजी से विकसित होने वाले बाजार के रूप में देखकर उसके साथ सामंजस्य स्थापित किया है।”
राम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “यह कीमत के सेगमेंट में शाओमी को चुनौती देगी और भारतीय बाजार में अग्रणी के तौर पर अपनी मजबूत पकड़ बनाएगी।”
टीआरए रिसर्च के सीईओ एन. चंद्रमौली ने कहा, “सैमसंग के फोन की कीमतें 8,000-75,000 रुपये के रेंज में है और दूसरे मोबाइल विनिर्माताओं से अलग इसमें काफी विविधताएं हैं।”
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
नेशनल3 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल2 days ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम