IANS News
खेलो इंडिया यूथ गेम्स : स्प्रिंटर अवंतिका 200 मीटर खिताब की प्रबल दावेदार
पुणे, 8 जनवरी (आईएएनएस)| पुणे की 15 साल की धाविका अवंतिका नराले ने 200 मीटर में दुति चंद का राष्ट्रीय जूनियर रिकार्ड अपने नाम किया था और अब वह अपने ही रिकार्ड को बेहतर करना चाहती हैं।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 में हिस्सा लेने के लिए तैयार अवंतिका की इच्छा यह है कि यह रिकार्ड कुछ और सालों तक उनके ही नाम रहे। अवंतिका ने कहा, “हां, मैं अपना श्रेष्ठ समय निकालना चाहती हूं। मैं इस रिकार्ड को उस स्तर तक ले जाना चाहती हूं कि यह अगले कुछ सालों तक मेरे नाम रहे। मेरे कोच संजय पाटनकर और सुधाकर मेमाने और मैंने अपने लिए लक्ष्य निर्धारित किए हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं इन लक्ष्यों को हासिल करने में सफल रहूंगी।”
खेलो इंडिया स्कूल गेम्स 2018 (दिल्ली ) में सबसे तेज लड़की रहीं अवंतिका ने बीते साल नवम्बर में रांची में आयोजित राष्टीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 100 तथा 200 मीटर का खिताब जीता था। यू-16 कटेगरी के 100 मीटर में अवंतिका ने 12.38 सेकेंड और 200 मीटर में 24.96 सेकेंड का समय निकाला था।
इसके बाद एसजीएफआई नेशनल स्कूल गेम्स में अवंतिका ने क्रमश: 12.08 सेकेंड और 24.60 सेकेंड का समय निकाला था।
अवंतिका अधिक से अधिक सफलता हासिल करते हुए लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं क्योंकि वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारना चाहती हैं। उनके पिता संतोष नराले ने पलंबर का काम छोड़ दिया है और पूरे समय अपनी बेटी के साथ रहते हैं।
अवंतिका ने कहा, “मुझे यकीन है कि मैं अपने परिवार को आर्थिक तंगी से निकालने में सफल रहूंगी। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे माता-पिता मिले। साथ ही मुझे अपने मंटॉर्स पर भी गर्व है।”
अवंतिका उन दिनों को याद करती हैं, जब वह पहली बार शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आया करती थीं। अवंतिका ने कहा, “मेरे शिक्षक शिवाजी मेहेत्रे मुझे कबड्डी खेलते देखा करते थे। एक दिन उन्होंने मुझसे अपने स्कूल के लिए दौड़ने के लिए कहा। मैं खाली पैर दौड़ी और अपने स्कूल के लिए स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही।”
लोनार महाविद्यालय में 10वीं की छात्रा अवंतिका अपने स्कूल का शुक्रगुजार हैं क्योंकि स्कूल प्रशासन ने हाजिरी की चिंता किए बगैर उन्हें अपने सपनों को पूरा करने की आजादी दी।
अवंतिका का तीन सूत्री एजेंडा है। पहला-वह अपन राज्य के लिए एक और पदक जीतना चाहती हैं। दूसरा-वह ऐसा समय निकालना चाहती हैं, जिसे खेलो इंडिया प्लेटफार्म पर कोई तोड़ नहीं पाए और तीसरा-वह 2019 में हांगकांग में होने वाली एशियन यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।
साल 2018 में अवंतिका ने दो चैम्पियनशिप में दो स्पिंट डबल हासिल किए और इससे उनके तीनों दावों को बल मिलता है।
अवंतिका मानती हैं कि इंसान की इच्छाशक्ति बहुत बड़ी चीज होती है और अगर इच्छाशक्ति है तो रास्ते अपने-आप बनते चले जाते हैं। बकौल अवंतिका, “अपने घरेलू ट्रैक पर मैं कुछ खास करना चाहती हूं। मैं अपने माता-पिता और उन सभी लोगों के लिए कुछ खास करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी क्षमता पर भरोसा किया है।”
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
नेशनल3 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल2 days ago
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेक न्यूज से निपटने के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर दिया जोर