Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

रणजी ट्रॉफी : बड़ौदा ने कर्नाटक को 2 विकेट से हराया

Published

on

Loading

 वडोदरा, 8 जनवरी (आईएएनएस)| मेजबान बड़ौदा ने यहां मोती बाग स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के दूसरे दिन मंगलवार को ही कर्नाटक को दो विकेट से हरा दिया।

  इस मैच के पहले दिन ही तीन पारियां खेली गई थीं और इस लिहाज से दूसरे दिन परिणाम निकलने की संभावना थी। हुआ भी ऐसा ही।

कर्नाटक ने पहली पारी में 112 रन बनाए थे। वहीं बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाकर 111 रनों की बढ़त ले ली थी। कर्नाटक ने दिन की शुरुआत अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 13 रनों के साथ की थी। दूसरी पारी में वह 220 रन ही बना सकी और इस वजह से बड़ौदा को 110 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बड़ौदा की जीत में युसूफ पठान के 41 रनों का अहम योगदान रहा। भार्गव भट्ट (9) और ऋषि अरोठे ने (12) ने नाबाद रहते टीम को जीत दिलाई।

राजकोट में खेले जा रहे मैच में मेजबान सौराष्ट्र ने दूसरे दिन विदर्भ को परेशानी में डाल दिया। सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 356 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने अपने दो विकेट 63 रनों पर ही खो दिए हैं।

दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर 19 और गणेश सतीश तीन रन बनाकर खेल रहे हैं। विदर्भ ने अर्थव ताइदे (31) और कप्तान फैज फजल (9) के विकेट खोए हैं।

वहीं वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस ग्रुप के अन्य मैच में मेजबान मुंबई ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 129 रन बनाए थे और मुंबई ने अपनी पहली पारी में 188 रन बनाकर 59 रनों की बढ़त ले ली है।

मुंबई ने दूसरे दिन छत्तीसगढ़ को 149 रनों पर ढेर कर दिया था जिससे उसे 91 रनों का लक्ष्य मिला था। मुंबई ने दूसरे दिन का अंत बिना कोई विकेट खोए 77 रनों के साथ किया है और वह जीत से 14 रन दूर है।

जय बिष्ट 36 और विक्रांत अयुती 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending