मुख्य समाचार
बुरे दौर को पीछे छोड़ना चाहेंगे दिल्ली डेयरडेविल्स
नई दिल्ली | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले दो संस्करणों से बुरे दौर से गुजर रही दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने आईपीएल के आठवें संस्करण के लिए अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं और इसके लिए उन्होंने खिलाड़ियों की खरीदारी पर जमकर पैसा बहाया है।
पिछले संस्करण में सबसे निचले पायदान पर रही डेयरडेविल्स टीम ने इस बार चर्चा में नहीं माने जा रहे युवराज सिंह को रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में अपनी टीम से शामिल किया। अपने करियर के ढलान पर चल रहे युवराज पर बड़ी रकम खर्च करने के पीछे कितनी बुद्धिमत्ता है, यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन टीम में आ चुकी एकरसता और हार के बोझिलपन को कम करने में वे जरूर सफल रहे हैं। युवराज की स्वाभाविक विस्फोटक बल्लेबाजी क्षमता के अलावा निश्चित तौर पर उनकी सेलेब्रिटी छवी को भी ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी टीमें उन्हें टीम में शामिल करने को उत्सुक दिखती रही हैं, ताकि टीम की ओर अच्छे प्रायोजक आकर्षित किए जा सकें। गौरतलब है कि डेयरडेविल्स के कोच गैरी कस्र्टेन के साथ युवराज भारतीय टीम में रहते हुए भी काम कर चुके हैं। कस्र्टेन भी तब भारतीय टीम के कोच थे। कस्र्टेन ने हालांकि हमवतन ज्यां पॉल ड्यूमिनी को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
कस्र्टेन के मार्गदर्शन में डेयरडेविल्स टीम में इस बार दक्षिण अफ्रीकी प्रभाव देखने को मिलेगा, क्योंकि कस्र्टेन, ड्यूमिनी के अलावा स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर और एल्बी मोर्कल भी शामिल हैं। डेयरडेविल्स ने बेहद खराब गुजरे पिछले संस्करण से इस बार सिर्फ 11 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है और लगातार तीसरे संस्करण में अपना कप्तान बदला है। पिछली बार भी डेयरडेविल्स ने टीम में भारी फेरबदल किया था, जिसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिला, लेकिन फ्रेंचाइजी के रणनीतिकारों ने इस बार भी वही रणनीति अपनाई। युवराज के अलावा डेयरडेविल्स टीम में इस बार वरिष्ठ तेज गेंदबाज जहीर खान और श्रीलंका के कप्तान एंजेल मैथ्यूज को भी शामिल किया गया है।
इनके अलावा आस्ट्रेलियाई टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) के पिछले संस्करण में शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्कस स्टोइनिस और ट्रेविस हेड के रूप में बिल्कुल युवा खिलाड़ियों पर टीम ने भरोसा दिखाया है। टीम की तेज गेंदबाजी की अगुवाई राष्ट्रीय टीम के प्रतिभावान गेंदबाज मोहम्मद शमी करेंगे। डेयरडेविल्स के सामने लेकिन आईपीएल के आठवें संस्करण में सबसे बड़ी चुनौती जल्द से जल्द अपना सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने की होगी। डेयरडेविल्स 9 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मैच से इस सत्र की शुरुआत करेंगे।
टीम : भारतीय खिलाड़ी- युवराज सिंह, मनोज तिवारी, केदार जाधव, सौरभ तिवारी, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद समी, जयंत यादव, शाबाज नदीम, जयदेव उनादकत, अमित मिश्रा, जहीर खान, डोमिनिक जोसेफ, श्रेयष अय्यर, सी. एम. गौतम, के. के. जियाज, श्रीकर भरत।
विदेशी खिलाड़ी- ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, इमरान ताहिर, नाथन कोल्टर नील, एंजेलो मैथ्यूज, गुरिंदर संधू, एल्बी मोर्कल, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस।
आईपीएल-8 में टीम का कार्यक्रम :
विपक्षी टीम-तारीख-आयोजन स्थल
चेन्नई सुपर किंग्स-9 अप्रैल- एम. ए. चिदंबरम स्टेजिडयम, चेन्नई
राजस्थान रॉयल्स- 12 अप्रैल- फिरोजशाह कोटला स्टेडियम
किंग्स इलेवन पंजाब- 15 अप्रैल- एमसीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, पुणे
सनराइजर्स हैदराबाद- 18 अप्रैल- एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापट्टनम
कोलकाता नाइट राइडर्स- 20 अप्रैल- फिरोजशाह कोटला स्टेडियम
मुंबई इंडियंस- 23 अप्रैल- फिरोजशाह कोटला स्टेडियम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 26 अप्रैल- फिरोजशाह कोटला स्टेडियम
किंग्स इलेवन पंजाब- 1 मई- फिरोजशाह कोटला स्टेडियम
राजस्थान रॉयल्स- 3 मई- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
मुंबई इंडियंस- 5 मई- वानखेड़े स्टेडियम
कोलकाता नाइट राइडर्स- 7 मई- ईडन गरडस
सनराइजर्स हैदराबाद- 9 मई- छत्तीसगढ़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर
चेन्नई सुपर किंग्स- 12 मई- छत्तीसगढ़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 17 मई- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
आईपीएल रिकॉर्ड :
2008 : सेमीफाइनल
2009 : सेमीफाइनल
2010 : पांचवां स्थान
2011 : 10वां स्थान
2012 : तीसरा स्थान
2013 : नौवां स्थान
2014 : आठवां स्थान
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई