IANS News
भाई अनस के पदचिन्हों पर चलकर आर्टिस्टिक जिमनास्टिक चैम्पियन बने राफे
पुणे, 9 जनवरी (आईएएनएस)| मोहम्मद राफे ने अपने बड़े भाई मोहम्मद अनस के पदचिन्हों पर चलते हुए मंगलवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2019 (केआईवाईजी) में लड़कों के यू-17 वर्ग का खिताब जीता। राफे ने उत्तर प्रदेश के लिए इन खेलों में पहली स्वर्णिम सफलता दिलाई। यह इन खेलों के इस संस्करण का पहला पदक भी है।
केआईवाईजी में अपना पहला स्वर्ण जीतने के बाद राफे ने कहा, “मेहनत रंग लाई। बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं शुरुआत में घबराया हुआ था लेकिन लक्ष्य को दिमाग में लिए खुद को प्रेरित करता रहा।”
राफे ने अपनी सफलता का अधिकांश श्रेय अपनी कोचिंग टीम, परिवार और अपने साथी जिमनास्ट तथा बड़े भाई मोहम्मद अनस को दिया। अनस खेलो इंडिया स्कूल गेम्स-2018 के स्टार रहे थे।
राफे ने कहा, “हमारे लिए परिवार का समर्थन और सहयोग काफी अहम है। हमारे कोच राजा बाबू सर ने हमें हमेशा चैम्पियन बनने के लिए तैयार और प्रेरित किया। अनस ने हमेशा से मुझे प्रेरित किया है और मैं सारी सफलता के लिए उनका धन्यवाद करना चाहता हूं।”
राफे 15 साल के हैं और अनस से दो साल छोटे हैं। अनस यू-21 कटेगरी में हिस्सा ले रहे हैं।
प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) के ये भाई आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखते हैं लेकिन एक दूसरे को हमेश सहयोग करते हैं। राफे ने कहा, “हमारे अंदर काफी दमदार प्रतिस्पर्धा है। ठीक, उसी तरह हम एक दूसरे को मदद भी करते हैं। इसका कारण यह है कि हम एक दूसरे के खेल को अच्छी तरह समझते हैं।”
राफे के लिए साल 2010 में एक अहम वक्त आया था। वह जिमनास्टिक छोड़ने की कगार पर थे लेकिन जब उन्हें अहसास हुआ कि जिमनास्टिक ही उनका असल जुनून है तो उन्होंने इस खेल में खुद को रमा दिया और दिन प्रतिदिन मजबूत होते चले गए।
साल 2012 में राफे राष्ट्रीय चैम्पियन बने और फिर अपने अच्छे फार्म को बरकरार रखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते।
शुरुआती सफलता किसी भी युवा का सिर घुमा सकती है लेकिन राफे अपने लक्ष्य को लेकर निश्चित विचारधारा रखते हैं। राफे ने कहा, “मैं पहले स्वर्ण को लेकर खुश हूं लेकिन मुझे अभी अपरेटस फाइनल में भी हिस्सा लेना है और मैं इस पर ध्यान लगाते हुए अपनी टीम के लिए अधिक से अधिक पदक जीतने की कोशिश में हूं।”
राफे ने कहा, “मेरे कोच ने मेरा ध्यान खेल पर बनाए रखने के लिए अपना श्रेष्ठ दिया है। वह चाहते हैं कि मैं इस खेल में बड़ी उपलब्धियां हासिल करूं।”
इसमें कोई शक नहीं कि उत्तर प्रदेश का यह युवा देश में मौजूद जिमनास्टिक की सबसे अच्छी प्रतिभाओं में से एक है और अब वह देश के लिए खेलने के करीब हैं। इसे लेकर राफे ने कहा, “मैं अपने स्किल सेट में इजाफा करने के लिए लगातार प्रयास करूंगा। भारत के लिए 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में खेलना मेरा अगला लक्ष्य है और मैं इसके लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।”
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
वीडियो1 day ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
नेशनल2 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल1 day ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
नेशनल1 day ago
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी