Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

आस्ट्रेलियाई टीम से फिंच, हैंड्सकॉम्ब और मार्श भाइयों की छुट्टी

Published

on

Loading

मेलबर्न, 9 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के खिलाफ खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से मात खाने के बाद आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम में बड़े बदलाव किए हैं। टीम से सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच, मार्श भाइयों- शॉन मार्श और मिशेल मार्श, के अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम से बाहर कर दिया गया है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की है जिसमें जोए बर्न्‍स और मैट रेनशॉ को टेस्ट टीम में बुलाया है।

विक्टोरिया के लिए विल पुकोव्स्की को पहली बार टीम में जगह मिली है। इस बल्लेबाज ने 8 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 49 की औसत से 588 रन बनाए। हालांकि शेफील्ड शील्ड सीजन में उनकी औसत 103.66 की रही।

राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, “जो बर्न्‍स ने इस सीजन में प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया और हमे विश्वास है कि मौका मिलने पर वह राष्ट्रीय टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मैट रेनशॉ में बड़े स्कोर बनाने की क्षमता हैं। 22 वर्षीय बल्लेबाज ने 10 प्रथम श्रेणी शतक जमाए हैं और हमने उन पर भरोसा जताया है।

होंस ने पुकोव्स्की के चयन पर कहा, “विल पुकोव्स्की एक युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने शेफील्ड शील्ड में अपनी पहचान बनाई है। हम उन्हें पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल होने पर शुभकामनाएं देते हैं।”

होंस ने भारत के खिलाफ फिंच, मार्श बंधुओं और हैंड्सकॉम्ब के प्रदर्शन पर कहा, “इसमें कोई शक नहीं है कि भारत के खिलाफ सीरीज ने कई निराशाजनक परिणाम मिले हैं। इसलिए हमने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में बदलाव किए हैं।”

उन्होंने कहा, “फिंच, पीटर, शॉन और मिशेल ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। उन्हें अच्छे मौके मिले लेकिन वह रन नहीं कर पाए।”

वहीं मार्कस हैरिस को टीम में बनाए रखा गया है।

पहला टेस्ट मैच 24 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच कैनबरा में एक फरवरी से शुरू होगा।

टेस्ट टीम : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्शाने, जो बर्न्‍स, मैट रेनशॉ, विल पुकोव्स्की, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending