IANS News
भारत, नेपाल ने की द्विपक्षीय रिश्तों में हालिया प्रगति की समीक्षा
नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और नेपाल के उनके समकक्ष प्रदीप कुमार ग्यावली के बीच गुरुवार को यहां हुई एक बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच रिश्तों में हुई हालिया प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न क्षेत्रों में हुई हालिया प्रगति की समीक्षा की, जिनमें कृषि, रेलवे और अंतर्देशीय जलमार्ग के क्षेत्र में 2018 में शुरू की गई तीन परिवर्तनकारी योजनाओं में हुई प्रगति शामिल है। साथ ही, मौजूदा द्विपक्षीय विकास और संपर्क की परियोजनाओं के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की गई।”
विदेश मंत्रालय ने कहा, “उन्होंने पिछले कुछ महीनों के दौरान सभी स्तरों पर द्विपक्षीय आदान-प्रदान बढ़ने के फलस्वरूप सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्वपूर्ण प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।”
बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने नई रफ्तार को कायम रखने और दोनों देशों के बीच परंपरागत रूप से करीबी और दोस्ताना रिश्तों को आगे मजबूती प्रदान करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
पिछले साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे के साथ भारत ने नेपाल के साथ अपने रिश्तों को नया आयाम प्रदान किया। और बाद में नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के भारत दौरे से रिश्तों में मजबूती आई।
इन दौरों के दौरान दोनों देशों ने व्यापार, आर्थिक संबंध, जल, थल और वायु मार्ग से संपर्क और आपस में नागरिकों के बीच संबंध बढ़ाने पर सहमति जताई। मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि भारत नेपाल के विकास में शेरपा की तरह काम करेगा।
गौरतलब है कि ओली के पूर्व कार्यकाल के दौरान अक्टूबर 2015 से लेकर अगस्त 2016 के दौरान भारत और नेपाल बीच रिश्तों में तब खटास आ गया जब नई दिल्ली पर सीमा बंद करने का दोषारोपण किया गया था।
धारणा यह भी थी ओली का झुकाव भारत के बजाए चीन की तरफ ज्यादा है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक3 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार