IANS News
एसओएस के बच्चों में ‘लेट्स कलर’ भरेगा कौशल का रंग
नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)| भारत में डुलक्स पेंट्स के निर्माता अक्जोनोबल ने भारत में एसओएस चिल्ड्रंस विलेजेस ऑफ इंडिया के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी का उद्देश्य अक्जोनोबल के ‘लेट्स कलर’ कार्यक्रम के जरिए कौशल विकास कर एसओएस चिल्ड्रंस विलेजेज ऑफ इंडिया के बच्चों व युवाओं की जिंदगी में सुधार लाना है। यह कार्यक्रम अक्जोनोबल के फ्लैगशिप डुलक्स ब्रांड के तहत संचालित होगा। यह साझेदारी शिक्षा और नवीकरण के उपयोग से युवाओं की बेरोजगारी दूर करने के लिए की गई है।
प्रारंभिक गतिविधियों में अक्जोनोबल इंडिया के कर्मचारी फरीदाबाद में एसओएस चिल्ड्रंस विलेज, ग्रीनफील्ड के दस पारिवारिक घरों और एक सामुदायिक हॉल को पेंट करने के लिए एकत्रित हुए।
इस सहयोग के बारे में अक्जोनोबल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव राजगोपाल ने कहा, “कौशल विकास भारत में हमारे कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व अभियान का हिस्सा है। स्किल इंडिया मिशन में सहयोग करते हुए आज तक भारत में 3500 सुविधाओं से वंचित युवाओं को अक्जोनोबल की पेंट एकेडमी में प्रशिक्षित किया जा चुका है।”
उन्होंने कहा, “हम एसओएस चिल्ड्रंस विलेजेस ऑफ इंडिया के साथ अपनी वैश्विक साझेदारी का इंडिया चैप्टर शुरू कर काफी उत्साहित हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य एसओएस चिल्ड्रंस विलेजेज में प्रशिक्षण द्वारा युवाओं की कम्युनिकेशन स्किल्स विकसित करते हुए उन्हें सहयोग देना और रोजगार के लिए उनकी योग्यता बढ़ाना है। इस साझेदारी द्वारा 300 से ज्यादा युवाओं को फायदा पहुंचेगा।”
वहीं, एसओएस चिल्ड्रंस विलेजेस ऑफ इंडिया की सेक्रेटरी जनरल अनुजा बंसल ने कहा, “इस तरह के अभियान हमारे प्रयासों के लिए काफी सहयोगात्मक एवं उत्साहवर्धक होते हैं। हम अनाथ एवं परित्यक्त बच्चों को अपनी देखभाल में लेकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करते हैं। युवाओं के भविष्य को आकार देने के लिए इंग्लिश में दक्षता बहुत जरूरी है। हम इन युवाओं को सर्वश्रेष्ठ लैंग्वेज स्किल्स प्रदान करके सशक्त बनाएंगे, ताकि वे सम्मानजनक तरीके से अपनी आजीविका अर्जित कर सकें।”
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल