Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

केआईवाईजी (भारोत्तोलन) : तमिलनाडु की दर्शनी और रुद्र ने जीते स्वर्ण

Published

on

Loading

पुणे, 14 जनवरी (आईएएनएस)| तमिलनाडु की टी दर्शनी और एस रुद्र मायन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यहां जारी खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईवाईजी)-2019 के छठे दिन सोमवार को भारोत्तोलन स्पर्धा के अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिए। इस स्पर्धा में अब केवल एक ही दिन बचे हैं और मेजबान महाराष्ट्र कुल 13 पदकों के साथ अभी भी शीर्ष पर कायम है। भारोत्तोलन में महाराष्ट्र के अब तक सात स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक हो चुके हैं।

इसके अलावा पंजाब चार स्वर्ण के साथ दूसरे और तमिलनाडु, मणिपुर, अांध्र प्रदेश और मिजोरम तीन-तीन स्वर्ण हासिल कर चुके हैं।

यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सोमवार को हुए दिन के पहले मुकाबले में महाराष्ट्र की वैष्णवी पवार ने लड़कियों की अंडर-17 वर्ग के 81 किग्रा भारवर्ग में कुल 114 किलोग्राम का भार उठाकर सोना जीता। उन्होंने स्नैच में 54 और क्लीन एंड जर्क में 60 किग्रा भार उठाए।

आंध्र प्रदेश की गायत्री रेड्डी ने 109 किग्रा (स्नैच में 44 और क्लीन एंड जर्क में 65) भार के साथ रजत जबकि तमिलनाडु की एम दीबा ने 102 किग्रा भार के साथ कांस्य पदक जीता।

दर्शनी ने लड़कियों की अंडर-21 वर्ग के 81 किग्रा भारवर्ग में कुल 192 किलोग्राम का भार उठाया और स्वर्ण अपने नाम किया। उन्होंने स्नैच में 85 और क्लीन एंड जर्क में 107 किग्रा वजन उठाया। दर्शनी ने कुल भार वर्ग के स्नैच और क्लीन एंड जर्क में भी अपना रिकॉर्ड तोड़ा।

अरुणाचल प्रदेश की क्रिस्टिना तायेंग ने 154 किग्रा (स्नैच में 69 और क्लीन एंड जर्क में 85) भार के साथ रजत और उत्तर प्रदेश की श्वेता पुंदीर ने 154 किग्रा वजन के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

तमिलनाडु के एस रुद्र मयान ने लड़कों के यूथ अंडर-17 वर्ग के 102 किग्रा से अधिक भारवर्ग में सोना जीता। उन्होंने कुल भार वर्ग के स्नैच और क्लीन एंड जर्क में अपना रिकॉर्ड तोड़ा। रुद्र ने कुल 269 (स्नैच में 118 और क्लीन एंड जर्क में 151) किग्रा भारवर्ग उठाया।

उत्तर प्रदेश के अश्विनी तेज्या ने 250 (स्नैच में 110 और क्लीन एंड जर्क में 140) किग्रा भारवर्ग के साथ रजत और पंजाब के गगनदीप गिल ने 216 किग्रा भारवर्ग के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

लड़कों के यूथ अंडर-17 वर्ग के 102 किग्रा भारवर्ग में उत्तर प्रदेश को सोना और रजत मिला।

यूपी के लिए पुष्पेंद्र सिह चौधरी ने कुल 254 (स्नैच में 114 और क्लीन एंड जर्क में 140) किग्रा भारवर्ग के साथ स्वर्ण जबकि अविनाश यादव ने 234 (स्नैच में 109 और क्लीन एंड जर्क में 125) किग्रा भारवर्ग के साथ रजत पदक अपने नाम किया। इस वर्ग में कांस्य पदक किसी के भी हिस्से नहीं गया।

पुरुषों के जूनियर अंडर-21 वर्ग के 102 किग्रा भारवर्ग में आंध्र प्रदेश के बीएसडी विष्णु वर्धन ने 279 (स्नैच में 121 और क्लीन एंड जर्क में 158) भारवर्ग के साथ सोना जीता। उत्तर प्रदेश के प्रदीप कुमार यादव को 277 (स्नैच में 123 और क्लीन एंड जर्क में 154) भारवर्ग के साथ रजत हासिल करने में सफल रहा। पंजाब के दिलप्रीत सिह ने 245 किग्रा भारवर्ग के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

लड़कियों की अंडर-17 वर्ग के 81 किग्रा से अधिक भारवर्ग में हरियाणा की मुस्कान सिंह 135 (स्नैच में 60 और क्लीन एंड जर्क में 75) किग्रा भारवर्ग के साथ स्वर्ण जीतने में सफल रहीं। मणिपुर की मैबम मार्टिना देवी ने 130 (स्नैच में 60 और क्लीन एंड जर्क में 70) किग्रा भारवर्ग के साथ रजत और तमिलनाडु की ए मोहना प्रिया 123 किग्रा भार के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending