IANS News
रक्षामंत्री ने पोर्ट ब्लेयर में किया विवाहित आवास योजना का उद्घाटन
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)| रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को संघ शासित प्रदेश की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में तैनात सेना की इकाई की सामरिक तैयारी की समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने विवाहित आवास परियोजना के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। देश की तीनों सेनाओं की एकमात्र सामरिक कमान अंडमान निकोबार कमान (एएनसी) का सीतारमण का यह दूसरा दौरा था। वह रविवार की शाम यहां पहुंची थीं।
रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, रक्षामंत्री ने सोमवार को भी कमान की आधारभूत संरचना की समीक्षा की और उन्होंने ग्रेट निकोबार आइलैंड स्थित कैंपबेल खाड़ी के पास एएनसी में तीनों सेना के अभ्यास का निरीक्षण किया, जिसमतें 10 पोत, छह विमान और 700 सैनिक शामिल थे।
नौसेना के मरीन कमांडों (मार्को) और थलसेना की विशेष पल्टन (घातक) ने अपनी सामरिक क्षमता का प्रदर्शन किया।
कैंपबेल खाड़ी से लौटते समय मंत्री ने देश के सुदूर क्षेत्र इंदिरा प्वाइंट का दौरा किया।
पोर्ट ब्लेयर लौटने पर सीतारमण के सामने बिरचगंज सैनिक अड्डे पर जंगल में जीने की कला का प्रदर्शन पेश किया गया। बाद में उन्होंने विवाहित आवास परियोजना के दूसरे चरण का उद्घाटन किया जिसमें अंडमान निकोबार कमान के सैनिकों के लिए 869 आवासी इकाइयां हैं।
सीतारमण ने इससे पहले अक्टूबर 2017 में यहां सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। इस बार उन्होंने उनको लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं दीं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल3 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला