Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

आईटेल मोबाइल ने भारत में ए सीरीज के नए फोन उतारे

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)| चीनी कंपनी ‘ट्रांजीशन होल्डिंग्स’ के इंटेल मोबाइल ने मंगलवार को अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन ‘ए44 एयर’ को लांच किया। 5.45 इंच के स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है। आईटेल बिजनेस यूनिट के मार्केटिंग हैड गोल्डी पटनायक ने कहा, “आईटेल ‘ए44 एयर’ में फुल स्क्रीन डिस्प्ले, आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) से लैस कैमरे, फेस अनलॉक हैं जो कम कीमत पर उपलब्ध हैं।”

डुअल सिम वाला स्मार्टफोन पांच मेगापिक्सल ऑटोफोकस (एएफ) प्लस 0.08 मेगापिक्सल (एमपी) डुअल रियर कैमरा सेटअप, फ्लैश के साथ दो एमपी फ्रंट कैमरा है। एक जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी आठ जीबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

पटनायक ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि यह फीचर्स और नवोन्मेष का शक्तिशाली समायोजन है जो हमारे उपभोक्ताओं को बहुत सहज अनुभव देगा।”

2400 एमएएच की बैटरी से लैस और 1.4 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर एससी9832ई प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन एंड्रोएड ओरियो 8.0 (गो एडीशन) पर चलता है।

स्मार्टफोन भारतभर में तीन रंगों- ब्लशर गोल्ड, एलीजेंट ब्ल्यू और स्लेट ग्रे में उपलब्ध है।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending