Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

आरबीआई गवर्नर उद्योग, वाणिज्य संघों से मिलेंगे

Published

on

Loading

मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि अर्थव्यवस्था के विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श की अपनी श्रंखला को जारी रखते हुए वह गुरुवार को उद्योग और वाणिज्य संघों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। दास ने एक ट्वीट में कहा, “उद्योग और वाणिज्य के शीर्ष चैंबर्स/एसोसिएशन से कल (17 जनवरी) मुलाकात होगी।” पिछले साल 11 दिसंबर को आरबीआई गवर्नर का पदभार संभालने के बाद यह उनका पाचवां ट्वीट है।
 

यह बैठक महत्वपूर्ण है, क्योंकि उद्योग को उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति में ढील दे सकता है, क्योंकि महंगाई नियंत्रण में है। आरबीआई की छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति बैठक सात फरवरी को होगी और उद्योग को ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है।

दास को उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद केंद्रीय बैंक का गवर्नर बनाया गया था। पटेल ने तरलता की चिंताओं को लेकर केंद्र सरकार से तनातनी के बाद इस्तीफा दे दिया था। दास अपने पूर्ववर्ती की तरह ही स्थिति की समीक्षा के लिए विभिन्न समूहों के साथ बैठक कर रहे हैं।

पदभार संभालने के बाद दास ने सरकारी और निजी बैंकों, सहकारी बैंकों, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों) संघों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसीज) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है।

उन्होंने हाल ही में कहा था कि केंद्रीय बैंक लगातार तरलता की स्थिति पर नजर रखे हुए है और इसकी कमी से निपटने के लिए जरूरत के मुताबिक कदम उठाएगा।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending