IANS News
यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर का पांचवां चरण 18 जनवरी को गुरुग्राम में
गुरुग्राम, 17 जनवरी (आईएएनएस)| यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर एक बार फिर गुरुग्राम लौट रहा है। 18 जनवरी को क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में इस टूर का पांचवां लेग आयोजित किया जाएगा। इस टूर का पहला लेग इसी गोल्फ कोर्स पर आयोजित हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में युवा गोल्फरों ने हिस्सा लिया था। अब एक बार फिर देश भर के प्रतिभाशाली गोल्फ गुरुग्राम में जमा हो रहे हैं।
दिल्ली-एनसीआर के बाद इस टूर का आयोजन कोलकाता, बेंगलुरू और हैदराबाद में हुआ। यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर का मकसद विशेष रूप से तैयार किए गए टूर्नामेंट स्ट्रक्चर के साथ भारत में जूनियर गोल्फ को प्रोमोट करना है।
यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर का यह पहला संस्करण है। इसके तहत छह शहरों में आठ टूर्नामेंट्स का आयोजन होना है। दिल्ली एनसीआर में तीन टूर्नामेंट होने हैं। इसके अलावा कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, चंडीगढ़ और पुणे में टूर्नामेंट होना है।
पांचवें लेग में कोलकाता, पुणे, मेरठ और मोहाली से प्रतिभाशाली गोल्फ गुरुग्राम पहुंच चुके हैं। इनमें से तीन बच्चे लंदन, रिचमंड (अमेरिका) और जॉन क्रीक (अमेरिका) से हैं।
यूएस किड्स गोल्फ यूथ गोल्फ के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी संगठन है। यह युवा खिलाड़ियों को गोल्फ का लुत्फ उठाने में मदद करता है। इस क्रम में यह युवा गोल्फ खिलाड़ियों को अच्छे उपकरण प्रदान करता है और अलग तरह से तैयार टूर्नामेंटों का आयोजन करता है।
इसमें युवा गोल्फ खिलाड़ियों को गोल्फ के बार में नई जानकारियां और कोचिंग मुहैया कराता है। बीते 20 साल से यूएस किड्स गोल्फ जूनियर गोल्फ विकास कार्यक्रम में अग्रणी रहा है और अपनी अलग-अलग इकाइयों के माध्यम से दुनिया भर में 10 लाख से अधिक युवा गोल्फरों तक पहुंच रखता है।
ये टूर्नामेंट दो वर्गो-लड़कों और लड़कियों के वर्ग में आयोजित किए जा रहे हैंस्, लड़कों के वर्ग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की आयु छह से 18 साल तक होगी जबकि लड़कियों के वर्ग में सात से 18 साल तक होगी।
यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर में रैंकिंग प्वाइंट भी रखे गए हैं। आठ में से चार इवेंट्स में हिस्सा लेने वाले जूनियर गोल्फर यूएस किड्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप, यूएस किड्स यूरोपीयन चैम्पियनशिप्स और यूएस किड्स टीन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर सकेंगे।
यूएस किड्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप और यूएस किड्स टीन वर्ल्ड चैम्पियनशिप हर साल पाइनहर्स्ट में होते हैं, जहां पीजीए चैम्पियनशिप, रायडर कप और यूएस ओपन जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स का आयोजन होता है।
यूएस किड्स यूरोपीयन चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन स्कॉटलैंड के ईस्ट लोथियान के बेहतरीन कोर्सेस, जैसे कि लॉग्नीड्राई गोल्फ कोर्स, रॉयल मुसेलबर्ग गोल्फ कोर्स और ग्लेन गोल्फ कोर्स पर होगा। 15 से 18 साल के आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों के टूर्नामेंट द रेनेसां क्लब पर होगा, जहां 2019 स्कॉटिश ओपन और लेडीज स्कॉटिश ओपन 2019 खेले जाने हैं।
यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर के तहत तीन लेग का आयोजन ग्रुरुग्राम में होना है और इसके अलावा यह टूर्नामेंट कोलकाता के टालीगंज गोल्फ क्लब, बेंगलुरू के इगेल्टन गोल्फ रेजार्ट, हैदराबाद के बोल्डर हिल्स गोल्फ एंड कंट्री क्लब, चंडीगढ़ के चंडीगढ़ गोल्फ क्लब और पुणे के पूना क्लब गोल्फ कोर्स में होगा।
यूएस किड्स गोल्फ इंडिया के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने कहा “हम भारत में जूनियर गोल्फरों से मिल रहे रेस्पांस से अभिभूत हैं। हमें इस बात की खुशी है कि बच्चे और खासकर उनके परिजन इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं। हमारा विजन इस खेल को देश में लोकप्रिय बनाना है और हमें इसमें सफलता मिलती दिख रही है। हम इस खेल को भारत में क्रिकेट जैसी लोकप्रियता दिलाना चाहते हैं”
यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर 2019-20 संस्करण के तहत एक साल लम्बा टूर होगा। इसके तहत जोनल और रीजनल टूर्नामेंट्स होंगे और फिर एक नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम