IANS News
शार्प ने लांच किया नया कार एयर प्यूरीफायर ‘एफपी-जेसी2एम-बी’
नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)| कन्जयूमर ड्यूरेबल प्रॉडक्ट्स की प्रमुख कम्पनी-शार्प ने गुरुवार को अपना नया कार एयर प्यूरीफायर ‘एफपी-जेसी2एम-बी’ लांच किया। इसे खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया गया है। इसकी कीमत 16,500 रुपये है। शार्प के बयान के मुताबिक एफपी-जेसी2एम-बी को खासतौर पर कार एयर प्यूरीफायर के क्षेत्र में भारत में शार्प की मौजूदगी को मजबूती देने के लिए तैयार किया गया है। शार्प एफपी-जेसी2एम-बी कार एयर प्यूरीफायर एचईपीए और कार्बन फिल्टर्स के डुअल टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए कार को अंदर से बेहद चुपचाप तरीके से और शानदार तरीके से साफ करता है।
एफपी-जेसी2एम-बी कार के अंदर की पीएम2.5 और अन्य गैसियस सब्सटेंसेस को हटाता है जबकि शार्प के अधीन और विकसित अवार्ड विनिंग प्लास्माक्लस्टर टेक्नोलॉजी फ्रेश हवा पैदा करता है, टॉक्सिक चीजों जैसे गैसों को हटाता है। यह कार का उपयोग करने वाले को अंदर बेहद स्वच्छ हवा देता है। इस कार एयर प्यूरीफायर में 0.54 क्यूबिक मीटर प्रति मिनट की क्लीन एयर डिलिवरी रेट है।
एफपी-जेसी2एम-बी का कवरेज एरिया 3.6 क्यूबिक मीटर है और यह हर तरह की कार और एसयूवी के लिए उपयुक्त है। दूसरे अन्य कार एयर प्यूरीफायर्स से अलग एफपी-जेसी2एम-बी पीछे या फिर आर्म रेस्ट पर रखा जा सकता है। अधिकतम आउटपुट के लिए इसके साथ एक बेल्ट दिया गया है, जिसकी मदद से इसे कहीं भी लगाया जा सकता है।
यह कार एयर प्यूरीफायर 12 वोल्ट्स कार एडॉप्टर से लैस है और इसमें चार आपरेशन मोड (ऑटो, लो, मिडियम और हाई) दिए गए हैं। इन मोड्स को अपनी जरूरत के हिसाब से बदला जा सकता है। एफपी-जेसी2एम-बी में एक क्लीन साइन इंडीकेटर लगा है और एक ओडोर सेंसर भी लगा है। ओडोर सेंसर के लिए हल्की लाइट जलती है।
एफपी-जेसी2एम-बी बिना आवाज किए काम करता है और इसी कारण यह ड्राइविंग को आरामदायक बनाता है। इसमें लगे वाशेबल पीएम10 प्री फिल्टर को जीवनभर उपयोग में लाया जा सकता है जबकि कार्बन को पकड़ने वाले डस्ट फिल्टर और केमिकल फिल्टर एक साल में बदलना होगा। यह उत्पाद आसानी से उपल्बध है।
शार्प एफपी-जेसी2एम-बी का वजन 1.1 किलोग्राम है और इसकी कीमत 16,500 रुपये है। इसे भारत भर में मौजूद ऑफलाइन सेल्स एवं डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क्स से खरीदा जा सकता है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम