IANS News
टूगेटयू ऐप गूगल प्लेस्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड
नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)| स्वदेशी ऐप ‘टूगेटयू’ ने अपने 1 करोड़ चैलेंज के दौरान 10 लाख डाउनलोड होने की घोषणा की है। यह एक वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म है, जिसमें नई सदी के युवक-युवतियांऔर जेन जैड के लिए मजेदार और दिलचस्प ट्विस्ट दिए गए हंै। यूजर इसके साथ छोटे-छोटे वीडियो बनाते हैं, आसान टूल्स की मदद से म्युजिक, डॉयलॉग्स, स्पेशल इफेक्ट्स डालते हैं और साइट पर शेयर करते हैं। मस्ती भरे ये क्लिप्स बेहद मनोरंजक हैं और इतने उम्दा हैं कि एक नजर में मन को भा जाते हैं।
यूजर इस ऐप के हर एक फीचर का भरपूर आनंद ले रहे हैं, चाहे वह फेस स्वापिंग हो, र्रिटो फिलर्स या फिर नया वीडियो कंटेंट तैयार करना या पहले से शामिल किए गए गानों और डॉयलॉग्स के साथ लिप-सिंक करना हो। यह ऐप 2018 में लांच किया गया और गूगल प्लेस्टोर पर इसके 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो गए हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय ग्राहकों के लिए खासतौर से तैयार इस ऐप ने लांच के पहले साल ही लोकप्रियता हासिल कर ली है। ‘1 करोड़ चैलेंज’ के साथ यह ऐप और ज्यादा मशहूर हो गया है।
31 दिसंबर,2018 को शुरू 10 दिन के ‘1 करोड़’ चैलेंज ने पूरे देश के लाखों यूजरों को इसका दीवाना बना दिया। चैलेंज का लक्ष्य छोटे शहरों के 16-28 वर्ष तक हर उम्र के लोगों की इस ऐप में दिलचस्पी बढ़ाना है। 6 अलग-अलग शहरों से 6 कार्ड एकत्र करने के कांसेप्ट पर आधारित इस चैलेंज में सभी शहरों के कार्ड एकत्र करने वाले यूजरों को पुरस्कार की निर्धारित राशि दी जाएगी।
टूगेटयू के इंडिया बिजनेस हेड अंकू सैनी ने बताया, “म्युजिक के साथ 15 सेकेंड के ये क्लिप्स लाखों बार देखे गए। ये इतने मनोरंजक हैं कि आंखों को विश्वास नहीं होता! पूरे देश के लोगों के दिलों को छूने वाले इन क्लिप्स को युवाओं ने खास तौर से पसंद किया है, क्योंकि इनके कंटेंट में विविधता है और क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए मल्टीप्लाई फीचर टूल्स हैं।”
उन्होंने कहा, “एक करोड़ चैलेंज की बड़ी सफलता के बाद हम जल्द ही ज्यादा एक्शन-पैक्ड और इंटरएक्टिव फीचर्स पेश करने जा रहे हैं, ताकि नई सदी के युवक-युवतियों को इस ऐप में अधिक से अधिक दिलचस्पी हो और यूजर अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकें।”
गौरतलब है कि यह देश में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला दूसरा ऐप बन गया है और इसे देश के कोने-कोने से 80 हजार से अधिक वीडियो प्राप्त हुए हैं और प्रतिदिन प्राप्त हो रहे हैं। यह ऐप बंगलुरु, पुणे, चेन्नई, मुंबई और लखनऊ में सबसे अधिक डाउनलोड किया गया।
सैनी के मुताबिक, कैम्पेन के दौरान सबसे अधिक एक्टिव यूजर उत्तर और दक्षिण भारत के थे और हर दिन इस पर 80,000 से अधिक वीडियो शेयर किए गए। 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि पूरे देश के 15 हजार विजेताओं में बांट दी गई। उन्हें 650 रुपये से 6000 रुपये तक की राशि पुरस्कार में दी गई।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम