IANS News
मप्र : कमलनाथ गणतंत्र दिवस पर छिंदवाड़ा में फहराएंगे तिरंगा
भोपाल, 18 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर है। भव्य समारोह जिला स्तर पर होंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर में और विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना लिखिराम कांवरे बालाघाट में ध्वजारोहण करेंगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रध्वज फहराने और जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मंत्रियों को जिला निर्धारित कर आवंटित किए हैं।
मंत्री डॉ़ विजयलक्ष्मी साधौ- खरगोन, सज्जन सिंह वर्मा- देवास, हुकुम सिंह कराड़ा- शाजापुर, डॉ़ गोविंद सिंह- भिंड, बाला बच्चन- बड़वानी, आरिफ अकील- सीहोर, बृजेंद्र सिंह राठौर- टीकमगढ़, प्रदीप जायसवाल- सिवनी, लाखन सिंह यादव- मुरैना, तुलसीराम सिलावट- खंडवा, गोविंद सिंह राजपूत- सागर, इमरती देवी- ग्वालियर, ओमकार सिंह मरकाम- डिंडोरी, डॉ़ प्रभुराम चौधरी- रायसेन में ध्वजारोहण करेंगे।
इसी तरह प्रियव्रत सिंह- राजगढ़, सुखदेव पांसे- बैतूल, उमंग सिंघार- धार, हर्ष यादव- विदिशा, जयवर्धन सिंह- गुना, जीतू पटवारी- इंदौर, कमलेश्वर पटेल- सीधी, लखन घनघोरिया- जबलपुर, महेंद्र सिंह सिसोदिया- अशोकनगर, पी़ सी़ शर्मा- होशंगाबाद, प्रद्युम्न सिंह तोमर- शिवपुरी, सचिन सुभाष यादव- रतलाम, सुरेंद्र सिंह हनी बघेल- झाबुआ और तरुण भनोत- मंडला जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे।
इसके अलावा 20 जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। इनमें श्योपुर, दतिया, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, अलीराजपुर, बुरहानपुर, हरदा, दमोह, पन्ना, छतरपुर, कटनी, रीवा, शहडोल, अनूपपुर, उज्जैन, उमरिया, सिंगरौली, सतना और निवाड़ी जिले शामिल हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा