IANS News
सबरीमाला : केरल सरकार की सूची में महिलाओं की उम्र पर विवाद
तिरुवनंतपुरम, 18 जनवरी (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय में केरल सरकार के वकील द्वारा शुक्रवार को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली 51 महिलाओं का जिक्र किया गया, जिसमें से कुछ महिलाओं की वास्तविक उम्र को लेकर विवाद छिड़ गया है।
केरल सरकार ने कहा कि जिन महिलाओं ने मंदिर के दर्शन किए हैं, उनमें से सभी 10 से 50 वर्ष उम्र की प्रतिबंधित रजस्वला महिलाएं थीं। मंदिर में दर्शन करने के लिए 10 से 50 वर्ष की प्रतिबंधित आयुवर्ग में शामिल कनकदुर्गा और बिंदु अम्मिनी ने सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया था।
दोनों ने सर्वोच्च न्यायालय में खुद की 24 घंटे सुरक्षा को लेकर याचिका दाखिल की थी, जिसपर प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने राज्य सरकार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए।
51 महिलाओं की सूची हलफनामे का हिस्सा नहीं थी, बल्कि राज्य सरकार के वकील ने अपनी बहस के दौरान इसका जिक्र किया था, लेकिन कुछ देर बाद ही यह सूची मीडिया में उजागर हो गई।
जिन 51 महिलाओं के नाम का वकील ने जिक्र किया था, उनमें से सभी के आधार नंबर और कुछ मामलों में टेलीफोन नंबर दिए हुए थे।
जब मीडिया ने इनमें से कुछ से संपर्क साधने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि वे 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं हैं, इसलिए मंदिर में दर्शन के योग्य हैं।
इस सूची में पहला नाम आंध्र प्रदेश की पद्मावती का है। सूची में उसकी उम्र 48 दिख रही है, लेकिन जब उनसे संपर्क साधा गया तो उन्होंने अपनी उम्र 55 वर्ष बताई।
इस सूची में शामिल चेन्नई की निवासी एक अन्य महिला शीला से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने मीडिया को अपनी उम्र 52 वर्ष बताई, जिसका जिक्र सूची में नहीं है।
सबरीमाला तंत्री परिवार के राहुल ईश्वर ने कहा कि केरल सरकार ने जिस तरह से सर्वोच्च न्यायालय को गुमराह किया है, वह ‘अपमानजनक’ है।
ईश्वर ने कहा, “मैंने खुद ऐसी पांच महिलाओं को बुलाया। इनमें से सभी ने कहा कि वे 50 वर्ष से अधिक उम्र की हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं तब दंग रह गया, जब इनमें से एक महिला ने कहा कि वह कभी सबरीमाला नहीं गई और जिस तरह से मंदिर की परंपराओं का उल्लंघन किया जा रहा है, उसने भी हमारे साथ प्रदर्शन करने पर सहमति जताई। यह काफी गंभीर मामला है कि केरल सरकार ऐसी सूची के साथ सामने आई है।”
पंडालम शाही परिवार के सदस्य नारायण वर्मा ने भी सरकार के इस दावे को खारिज कर दिया और कहा, “इस प्रकार कुछ नहीं हुआ है, हम केवल सच्चाई को मानेंगे और जो कहा गया गया है, वह सच नहीं है।”
मंदिर में प्रवेश करने वाली बिंदु अम्मिनी ने खुद के पक्ष में फैसला सुनाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का शुक्रिया अदा किया।
अम्मिनी ने कहा, “मुझे पता है कि 50 वर्ष से कम उम्र की कई महिलाएं यहां आईं और उन्होंने सबरीमाला में ‘दर्शन’ किया, लेकिन डर की वजह से, वे खुले तौर पर सामने नहीं आ रही हैं।”
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला