IANS News
रक्षामंत्री ने भारत-चीन सीमा पर अग्रिम चौकी का दौरा किया
अनिनी (अरुणाचल प्रदेश), 18 जनवरी (आईएएनएस)| रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अरुणाचल प्रदेश की दिबांग घाटी में भारत-चीन सीमा से लगी अग्रिम चौकी का शुक्रवार को दौरा किया, जो 5,300 फुट की ऊंचाई पर स्थित हैं।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पी. खोंगसई ने कहा कि रक्षामंत्री वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकी पर हवाई मार्ग से पहुंचीं और उन्होंने अनिनी में सैन्य चौकी का दौरा किया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “उनके साथ पूर्वी सैन्य कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल एम.एम. नरवाने, जीओसी-स्पीयर कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव सिरोही, और अन्य सैन्य एवं असैन्य अधिकारी मौजूद थे। अग्रिम चौकी पर सीतारमण को दिबांग घाटी में सामरिक हालात व सशस्त्र बलों की रक्षा तैयारियों की जानकारी दी गई।”
रक्षा प्रवक्ता ने बयान में कहा कि उन्होंने वहां सैनिकों से भी बातचीत की और इस तरह के दुर्गम इलाकों में भारतीय सीमाओं की रक्षा में उनके समर्पण व निस्वार्थ सेवा की सराहना की।
बाद में मंत्री ने रोइंग-कोरोनू-पाया मार्ग पर डिफो नदी पर 426.60 मीटर लंबे प्री-स्ट्रेस्ड कंकरीट बॉक्स गार्डर के एक पुल का उद्घाटन किया।
बयान में कहा गया है, “उन्होंने इस प्रतिष्ठित पुल के पूरा होने की सराहना की, जो पूर्वी अरुणाचल प्रदेश की दिबांग घाटी और लोहित घाटी इलाकों के बीच अबाध संपर्क मुहैया कराएगा और साथ ही भारत-चीन सीमा पर तैनात किए जाने वाले सैनिकों के लिए हर मौसम में चालू रहने वाला एक मार्ग मुहैया कराएगा।”
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा