IANS News
ईवीएम पर सवाल, विपक्ष की अपरिहार्य पराजय का बहाना : मोदी
नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विपक्ष के गठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि ईवीएम पर सवाल उठाकर वे 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी अवश्यंभावी पराजय का बहाना बनाने लगे हैं।
महाराष्ट्र के हटकांगले, कोल्हापुर, माढ़ा, सतारा और गोवा के दक्षिण गोवा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला किया।
मोदी ने कहा, “वे अब अपनी अपरिहार्य पराजय के लिए बहाना ढूढ़ने लगे हैं। ईवीएम को खलनायक बनाया जा रहा है।”
दरअसल, विपक्ष ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हटाकर वापस मतपत्र के जरिए चुनाव कराने की मांग की है।
कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेट परेड मैदान में शनिवार को एक रैली में जुटे कांग्रेस समेत 23 विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने मीडिया से बातचीत के दौरान चुनाव प्रक्रिया से ईवीएम को हटाने की मांग की।
विपक्षी दलों ने इस मसले को लेकर चार सदस्यीय समिति का गठन करने का भी फैसला किया, जिसमें समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद्र मिश्र, कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल शामिल हैं।
विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि उनको संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है, इसीलिए वे इन संस्थाओं को बदनाम करने में जुटे हैं।
उन्होंने कहा, “जाहिर है कि हर राजनीतिक दल चुनाव जीतना चाहता है, लेकिन बड़ी चिंता यह है कि वे जनता की अहमियत नहीं समझते हैं। वे समझते हैं कि जनता मूर्ख है। यह खतरनाक चाल है और चिंता की बात है।”
उन्होंने कहा, “वह संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने को लेकर भी नहीं सोचते हैं। उनको संस्थानाओं पर विश्वास नहीं है। काफी समय से उन्होंने देश को बर्बाद किया है और आज वे संस्थानों को बदनाम करने में जुटे हैं।”
दूसरी तरफ, विपक्षी दलों का आरोप है कि मोदी सरकार ने सीबीआई, आरबीआई, सीवीसी जैसे संस्थानों और अन्य संवैधानिक निकायों को बर्बाद किया है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल23 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला