IANS News
सोनिया का रायबरेली दौरा रद्द, राहुल पहुंचेंगे अमेठी
लखनऊ, 22 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 23 जनवरी से शुरू होने वाले दो दिनी अमेठी दौरे के कार्यक्रम में जहां थोड़ा बदलाव हुआ है, वहीं अभी तक उनके साथ आ रही संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी का दो दिनी रायबरेली दौरा निरस्त हो गया है।
इसकी पुष्टि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने की है। दौरा निरस्त के पीछे सोनिया के स्वास्थ्य को कारण बताया जा रहा है। (23:01)
इससे पहले राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ दो दिवसीय दौरे पर आ रहे थे। दोनों को एक साथ 23 जनवरी को विशेष विमान से सीधे फुरसतगंज हवाईअड्डे पर उतरना था। जहां से राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी चले जाते और सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचकर कई कार्यक्रमों में शिरकत करने वाली थीं। दोनों नेता भएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करने वाले थे। लेकिन अब जहां गणतंत्र दिवस को लेकर परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल और फ्लाइंग स्पेस के चलते राहुल गांधी के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है, वहीं स्वास्थ्य को कारण के चलते सोनिया गांधी का दो दिनी रायबरेली दौरा निरस्त कर दिया गया है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जीशान हैदर ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का 23 जनवरी से होने वाला अमेठी का दो दिनी दौरा अभी तक यथावत है। हालांकि उनके आने के समय और जगह में बदलाव किया गया है। वह राहुल गांधी सीधे फुरसतगंज हवाईअड्डे पर न उतरकर हवाई मार्ग से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (अमौसी) पर 23 की सुबह 10 बजे पहुंच रहे हैं। वह यहां से सड़क मार्ग से होते हुए अमेठी पहुंचेंगे।
उनके कार्यक्रम में समय के बदलाव की वजह गणतंत्र दिवस को लेकर परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल और फ्लाइंग स्पेस बताया गया है। राहुल 23 व 24 को अमेठी में रहेंगे। अमेठी में राहुल नहर कोठी के शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके तिलोई विधानसभा के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करेंगे। उनका परैया नमकसार गांव का भ्रमण कार्यक्रम भी है। फिर गौरीगंज कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और यहां अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद वह मुसाफिरखाना के धरौली गांव जाएंगे, जहां पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद हलियापुर में राहुल गांधी का स्वागत कार्यक्रम है। वह मुसाफिरखाना के नेवादा गांव में पूर्व सांसद वयोवृद्ध राजकरन सिंह से मुलाकात करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी तिलोई में दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिव प्रताप सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगे। भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 24 जनवरी को राहुल गांधी गेस्ट हाउस में ही आम जनता से मुलाकात करेंगे। यहां से उनका सलोन विधानसभा के कुछ गांव में भ्रमण का भी कार्यक्रम है। इसके बाद राहुल गांधी डीह में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एसपी सिंह के घर जाएंगे। इसके बाद उनका यहां से वापसी का कार्यक्रम है।
उधर सोनिया गांधी का रायबरेली दौरा निरस्त हो गया है। जीशान हैदर ने बताया कि सोनिया को दो दिनी रायबरेली दौरे पर आना था, लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल16 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल17 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश12 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल14 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात