Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मुंबई धमाकों के मास्टरमाइंड मेमन की याचिका खारिज

Published

on

menon-mubai-blast

Loading

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को वर्ष 1993 में मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के मास्टरमाइंड अब्दुल रजाक मेमन की मृत्युदंड की समीक्षा याचिका खारिज कर दी। मेमन ने याचिका में कोर्ट से 21 मार्च, 2013 को एक विशेष अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले की समीक्षा करने और फांसी की सजा रोके जाने की मांग की थी।

सुप्रीम कोर्ट की न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे, न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि मेमन की समीक्षा याचिका खारिज की जाती है। कोर्ट ने 25 मार्च 2015 में उसकी याचिका पर फैसला अपने पास सुरक्षित रख लिया था। यह दूसरी बार है, जब मेमन की मृत्युदंड पर समीक्षा याचिका खारिज हुई है।

पहले भी मृत्युदंड की समीक्षा याचिका मेमन की समीक्षा याचिका खारिज हो चुकी है, लेकिन यह दोबारा दायर की गई, क्योंकि संवैधानिक पीठ ने दो सितंबर, 2014 को मेमन की पहली समीक्षा याचिका पर दिए गए अपने फैसले में कहा था कि मृत्युदंड संबंधी मामलों की समीक्षा याचिका की सुनवाई तीन न्यायधीशों वाली खुली अदालत करेगी। संवैधानिक पीठ ने यह भी कहा, “अगर अपराधी की समीक्षा याचिका खारिज हो चुकी है और उसे अभी तक फांसी नहीं दी गई है तो भी यह नियम लागू होगा। ऐसे मामलों में याचिकाकर्ता मौत की सजा सुनाए जाने की तारीख के एक महीने के अंदर समीक्षा याचिका दे सकते हैं।”

सर्वोच्च न्यायालय ने दो जून, 2014 को मेमन की फांसी का समय बढ़ाया था। इसके बाद खुली अदालत में समीक्षा याचिका की सुनवाई की याचिका के बाद शीर्ष अदालत ने 26 सितंबर, 2014 को मेनन की फांसी का समय बढ़ाया गया था।

नेशनल

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत ने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियों को चारों खाने चित कर दिया है। महाराष्ट्र में पार्टी की प्रचंड जीत पर बीजेपी की सांसद कंगना रनौत काफी खुश हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे की हार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने की वजह से उनका ये हश्र हुआ है। मुझे उनकी हार का अनुमान पहले से ही था।

कंगना रनौत ने कहा, “मुझे उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान पहले ही था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस हैं और उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था। वे हार गए, उन्होंने महिलाओं का अपमान किया। मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।

बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

Continue Reading

Trending