Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में अश्वेत की हत्या के वीडियो से हड़कम्प

Published

on

American video

Loading

वाशिंगटन। अमेरिका में एक अश्वेत नागरिक पर गोली चलाने का वीडियो जारी होने से देश में हडकंप मच गया है। इस वीडियो में एक श्वेत पुलिसकर्मी को अश्वेत व्यक्ति पर आठ बार गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के जारी होने के बाद पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्त कर उस पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

दक्षिण कैरोलिना के श्वेत पुलिसकर्मी माइकल थॉमस स्लैगर पर हत्या का मुकदमा दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर प्रदर्शन शुरू हो गए। हालांकि श्वेत पुलिसकर्मी का दावा है कि उन्होंने आत्मरक्षा के लिए वॉल्टर स्कॉट (50) पर गोलियां चलाईं। उत्तरी चार्ल्सटान के महापौर कीथ समे ने घोषणा की उन्होंने शहर में प्रत्येक पुलिसकर्मी को काम के दौरान बॉडी कैमरा पहनने का आदेश दिया है। पुलिस प्रमुख एडी ड्रीगर्स ने कहा कि मैंने वीडियो देखा है और यह सब देखकर मैं परेशान हो गया।

न्यूज चैनल ‘सीबीएस न्यूज’ के मुताबिक, जब वह बोल रहे थे। उस समय लोग न्याय नहीं, शांति नहीं (नो जस्टिस, नो पीस) के नारे लगा रहे थे। मिसौरी के फग्र्यूसन में एक अश्वेत किशोर पर हुए घातक गोलाबारी के बाद गठित समूह ‘ब्लैक लाइव्ज मैटर’ के नेतृत्व में लगभग 75 लोग सिटी हॉल के बाहर इकट्ठा हुए। इस दौरान स्थानीय आयोजक मुहिदीन दबाहा ने एक छोटे लाउडस्पीकर (बुलहॉर्न) से चिल्लाकर कहा, ‘पीठ में आठ गोलियां’। इसके जवाब में भीड़ ने चिल्लाकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हां पीठ में।’

यह वीडियो घटनास्थल पर मौजूद एक अज्ञात प्रत्यक्षदर्शी ने रिकॉर्ड किया है, जिसमें दिखाया गया है कि स्लैगर अपना टेजर गिराते हुए अपनी ग्लॉक बंदूक निकालता है और भाग रहे स्कॉट पर गोलियां चलाता है। मृतक व्यक्ति के भाई एंथनी स्कॉट ने सीबीएस न्यूज को बताया कि मेरे भाई को एक जानवर की तरह गोली मार दी गई। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉश अर्नेस्ट ने कहा कि यह वीडियो मंगलवार को जारी हुआ है और इसे देखना बहुत दुखदायी है।

अर्नेस्ट ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ इस गोलाबारी की घटना की चर्चा नहीं की है। लेकिन वह चकित नहीं होंगे, यदि ओबामा पहले ही इस वीडियो को देख चुके हों। महापौर कीथ समे ने बताया कि 150 अतिरिक्त बॉडी कैमरा का आदेश दे दिया गया है, ताकि राज्य में प्रत्येक पुलिसकर्मी के पास एक बॉडी कैमरा हो। इसके अलावा 101 बॉडी कैमरों का ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है। सीबीएस के मुताबिक, स्कॉट पर हुई गोलाबारी की घटना ने मिसोरी के फग्र्यूसन में अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन मामले की यादें ताजा कर दी, जहां एक हथियार रहित अश्वेत किशोर पर एक श्वेत पुलिसकर्मी ने गोली चला दी थी। इस मामले में निर्णायक समिति ने पुलिसकर्मी को दोषी ठहराने से इनकार कर दिया था।

इस भयावह वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए समाचारपत्र ‘न्यूयॉर्क टाउम्स’ ने इसे एक जघन्य अपराध बताते हुए कहा कि देश को इस मुद्दे को सीधे तरीके से सुलझाने और इस समस्या को नियंत्रित करने की जरूरत है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending