IANS News
जेजे ने हासिल किया फॉर्म, चेन्नइयन एफसी के लिए अच्छी खबर
मुंबई, 12 फरवरी (आईएएनएस)| मौजूदा विजेता चेन्नइयन एफसी और उसके स्टार खिलाड़ी जेजे लालपेखुलआ हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजनको हर हाल में भुलना चाहेंगे। मौजूदा विजेता इस सीजन खिताब की रेस से बाहर हो गए हैं, लेकिन बेंगलुरू एफसी को मात देते हुए टीम ने अंतत: कुछ हासिल तो किया है।
बेंगलुरू पर जीत चेन्नइयन की इस सीजन 15 मैचों में महज दूसरी जीत है, लेकिन यह जीत उस टीम के खिलाफ आई जिसे मात देते हुए चेन्नइयन ने बीते साल खिताब जीत था। इस मैच की सबसे अहम बात यह रही कि वह गोल के सूखे को खत्म करने में सफल रहे और चेन्नइयन को बढ़त दिलाने में भी सफल रहा।
यह गोल हालांकि बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता क्योंकि नीशू कुमार गेंद को क्लीयर नहीं कर पाए और इसका फायदा उठाते हुए जेजे ने गोल किया। इसके बाद भी बेंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू अच्छा कर सकते थे लेकिन गेंद उनके दस्तानों से स्लिप होकर नेट में चली गई।
यह शायद जेजे और चेन्नइयन की किस्मत ही थी। जेजे इसी के साथ आईएसएल के सभी पांच सीजनों में गोल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
जेजे ने कहा, “मैं काफी लंबे समय से मेहनत कर रहा था और अंतत: गोल करने में सफल रहा। मैं सभी प्रशंसकों का मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता है। यह गोल और जीत के हम हकदार थे। हम हर दिन मेहनत करते हैं।”
इसमें कोई इत्तेफाक नहीं है कि जेजे का गोल न कर पाना चेन्नइयन के खिताबी रेस से बाहर होने का एक कारण भी है। बीते साल मीजो स्नाइपर के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को खिताब दिलाने में मदद की थी। उन्होंने बीते साल 20 मैचों में नौ गोल किए थे।
इस सीजन हालांकि चेन्नइयन के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। जब टीम का मुख्य खिलाड़ी गोल करने में असफल रहता है तो टीम संघर्ष करती है और यही इस सीजन टीम का बड़ा कारण रहा है। इस सीजन टीम की आक्रामक नीति लीग में अब तक की सबसे बुरी साबित हुई है।
खराब फॉर्म से गुजरना स्ट्राइकर के लिए नई बात नहीं है, लेकिन जेजे का लंबे समय तक गोल न करना
दिन ब दिन हर मैच में बिना गोल किए रहना खिलाड़ी के आत्मविश्वास में गिरावट लाता है। मिजोरम के रहने वाले जेजे हालांकि लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं। बेंगलुरू के खिलाफ किए गए गोल से पहले उनके हिस्से 22 गोल थे।
लीग के पहले दो सीजनों में जेजे की गोल कंवर्जन रेट 27 प्रतिशत थी जो इस सीजन नीचे गिरते हुए 12 प्रतिशत पर आ गई है। इस गिरावट से निश्चित ही जेजे के आत्मविश्वास में कमी आई होगी।
बेंगलुरू के खिलाफ लीग का 23वां गोल करने के बाद जेजे, हो सकता है कि अपना स्कोरिगं टच हासिल कर लें। इससे पहले उन्होंने एएफसी एशियन कप-2019 में थाईलैंड के खिलाफ गोल किया था। इन दो गोलों से उनके आत्मविश्वास में जरूर वृद्धि होगी।
कौन जाने कि लंबे अंधकार के बाद सीजन के अंत में ही जेजे और चेन्नइयन के लिए कुछ सकारात्मकता छुपी हो। चेन्नइयन और जेजे अभी भी एएफसी कप और हीरो सुपर कप में शानदार प्रदर्शन कर सीजन का अच्छा अंत कर सकते हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल7 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल6 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश3 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर